कॉन्सर्ट में मालती को गोद में लिए पहुंची थीं Priyanka Chopra, बेटी ने कर दी ऐसी हरकत की हंसी नहीं रोक पाईं एक्ट्रेस, वीडियो वायरल
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा और उनकी लाडली बेटी मालती का एक वीडियो सोशल मीाडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस की नन्ही प्रिंस की प्यार सी हरकत पर फैंस दिल हार रहे हैं.
![कॉन्सर्ट में मालती को गोद में लिए पहुंची थीं Priyanka Chopra, बेटी ने कर दी ऐसी हरकत की हंसी नहीं रोक पाईं एक्ट्रेस, वीडियो वायरल Priyanka Chopra daughter Malti Marie Chopra waves hand at crowd actress burst in to laughter video viral कॉन्सर्ट में मालती को गोद में लिए पहुंची थीं Priyanka Chopra, बेटी ने कर दी ऐसी हरकत की हंसी नहीं रोक पाईं एक्ट्रेस, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/822a685f6f34da7a2fdd1eee86bed53b1697520795001209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra On Daughter Malti: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. वे हमेशा अपनी केमिस्ट्री और पीडीए मोमेंट्स से दिल जीतने का मौका नहीं छोड़ते हैं. वैसे उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास भी काफी पॉपुलर हैं. मालती को अक्सर अपनी मां प्रियंका के साथ कॉन्सर्ट में शिरकत करते और महफिल लूटते देखा जाता है. वहीं एक कॉन्सर्ट वेन्यू में प्रियंका का बेटी मालती संग एंट्री करने का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.इस दौरान एक्ट्रेस की लाडली का अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है.
मालती की हरकत पर खूब हंसी प्रियंका चोपड़ा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में प्रियंका चोपड़ा पिंक कलर की ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी मालती को गोद में लिया हुआ है. इस दौरान नन्ही मालती पूरी मौज-मस्ती के अंदाज में नजर आईं. दरअसल कॉन्सर्ट वेन्यू में जैसे ही मालती को गोद में लिए हुए एक्ट्रेस ने एंट्री ली वैसे ही उनकी नन्ही प्रिंसेस पैप्स की तरफ हाथ हिलाते हुए नजर आईं. मालती की ये हरकत देखकर प्रियंका चोपड़ा अपनी हंसी नहीं रोक पाई. वहीं फैंस ने भी तुरंत वीडियो पर कमेंट कर उन्हें खूबसूरत बताया. कई लोगों ने मां-बेटी पर जमकर प्यार बरसाया है.
View this post on Instagram
कॉन्सर्ट में मालती अपने पिता निक का माइक छिनती आई थीं नजर
बता दें कि हाल ही में मालती को पहली बार जोनास ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में देखा गया था. इस दौरान प्रियंका की लाड़ली नॉइज कैंस्लेशन हेडफ़ोन पहने हुए नजर आई थीं. मालती ने इस दौरान लगभग स्टेज पर डेब्यू भी किया. इंस्टाग्राम पर एक फैन क्लब द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, जब निक स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे तो प्रियंका मालती को अपने पास पकड़े हुए नजर आई थीं. इसी दौरान निक अपनी परफॉर्मेंस जारी रखते हुए मालती के पास पहुंचे और उनके लिए गाना गाया. हालांकि मालती की प्लानिंग कुछ और ही थी वह निक का माइक छीनने की कोशिश करती नजर आईं. इस पर निक ने उनके माथे पर किस किया और स्टेर पर वापस आ गए. वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया गया है.
जोनास ब्रदर्स कई हफ्तों से दौरे पर हैं. प्रियंका ने लगभग हर जोनास ब्रदर्स कॉन्सर्ट में अपनी जगह बनाई है और अपने पति और भाई-भाभी, जो और केविन जोनास को अपना सपोर्ट दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)