प्रिंयका चोपड़ा की लाडली मालती मैरी ने की घुड़सवारी, खुशी से फूले नहीं समाई एक्ट्रेस ने दिखाई झलक
Priyanka Chopra Daughter Horse Riding: प्रियंका चोपड़ा ने एक फोटो शेयर की है जिसमें मालती घोड़े पर बैठी दिख रही हैं. ये फोटो पीछे से खींची गई है जिसमें मालती जूते और हेलमेट के साथ घोड़े पर बैठी हैं.
![प्रिंयका चोपड़ा की लाडली मालती मैरी ने की घुड़सवारी, खुशी से फूले नहीं समाई एक्ट्रेस ने दिखाई झलक priyanka chopra daughter malti marie horse riding actress shared photo on instagram story प्रिंयका चोपड़ा की लाडली मालती मैरी ने की घुड़सवारी, खुशी से फूले नहीं समाई एक्ट्रेस ने दिखाई झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/24/02efcf2b9618c650ab5a2f7af3f8aaa31703400104913646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Daughter Horse Riding: प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपनी बेटी मालती मैरी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं. वे अपनी लाडली के साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने हसबैंड निक जोनस और अपनी बेटी के साथ हॉलीडे डिनर एंजॉय करती दिखी थीं. वहीं अब प्रियंका की बेटी मालती मैरी ने घुड़सवारी की है. प्रियंका चोपड़ा ने खुद इसकी झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें मालती घोड़े पर बैठी दिख रही हैं. ये फोटो पीछे से खींची गई है जिसमें मालती जूते और हेलमेट के साथ घोड़े पर बैठी हैं. इस फोटो में प्रियंका भी दिखाई दे रही हैं जो बेटी को घुड़सवारी करते देख काफी खुश लग रही हैं. प्रियंका इस दौरान कैज़ुअल लुक में दिख रही हैं. उन्होंने एक व्हाइट टी-शर्ट, ब्लैक लेगिंग और एक ओवर कोट पहना हुआ था. एक्ट्रेस के सिर पर एक कैप और आंखों पर काला चश्मा पहना हुआ था.
पहले शेयर की थीं खास झलकियां
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर हॉलीडे डिनर की झलकियां दिखाई थीं. डिनर के लिए एक्ट्रेस ने व्हाइट ड्रेस पहना था तो वहीं पति निक ब्लैक आउटफिट में नजर आए थे. एक फोटो में प्रियंका अपने पति निक की गोद में बैठी हुई थीं.
View this post on Instagram
कार की नंबर प्लेट पर दिखा मालती का नाम
कुछ दूसरी फोटोज में उनकी बेटी मालती ऑटोमैटिक टॉय कार के अंदर बैठी हुई थीं. इस कार की नंबर प्लेट पर मालती का नाम छपा हुआ था. इसके अलावा एक और फोटो में मालती झूला पर झूलते भी दिखीं. एक दूसरी फोटो में प्रियंका को पार्क में मालती को पकड़े हुए देखा गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)