प्रियंका चोपड़ा की लाडली मालती मैरी ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, छोटी उम्र में मां की तरह बटोरेंगी फॉलोवर्स?
Malti Marie Instagram Debut: प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी ने इंस्टाग्राम पर एंट्री ले ली है. उनके फॉलोवर्स की लिस्ट काफी तेजी से बढ़ रही है और छोटी उम्र में ही वह मां की तरह मशहूर होने वाली हैं.
![प्रियंका चोपड़ा की लाडली मालती मैरी ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, छोटी उम्र में मां की तरह बटोरेंगी फॉलोवर्स? Priyanka chopra daughter malti marie jonas instagram debut created an official handle प्रियंका चोपड़ा की लाडली मालती मैरी ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, छोटी उम्र में मां की तरह बटोरेंगी फॉलोवर्स?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/28/4164d624791de4e722a32b160460f20317248436898671014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malti Marie Instagram Debut: प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने भाई की सगाई के लिए भारत आईं थीं. प्रियंका एक ग्लोबल स्टार हैं, सभी की निगाहें उनपर टिकी रहती हैं. जबसे एक्ट्रेस ने निक जोनस के साथ अपना घर बसाया है, तब से वो अपने घर और परिवार का पूरा ध्यान देती हैं.
प्रियंका चोपड़ा फिल्मों की शूटिंग के वक्त भी अपनी बेटी मालती को खुद से दूर नहीं करती हैं और उनका पूरा ध्यान रखती हैं. अब प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है. खबर है कि मालती मैरी ने इंस्टाग्राम पर धांसू एंट्री कर ली है.
मालती का इंस्टा डेब्यू
प्रियंका चोपड़ा की नन्ही बेटी मालती भी अपनी मां की तरह सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आती रहती हैं. अब मालती मैरी ने सोशल मीडिया पर अपना ऑफिशियल अकाउंट भी बना लिया है. उनकी मां प्रियंका चोपड़ा ने खुद इस बात की घोषणा कर दी है. इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और मालती के अकाउंट को सपोर्ट कर रहे हैं. कुछ ही देर में मालती की फैंस फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है. चलिए मालती के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नजर डालते हैं.
प्राइवेट है मालती का अकाउंट
प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मालती मैरी की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेड पर मस्त अंदाज में लेटी हुई हैं. इसपर प्रियंका ने पहली बार उनको टैग किया है. हालांकि अभी तक तो ये मालती का प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट है. बेटी के अकाउंट को प्रियंका चोपड़ा खुद भी फॉलो करती हैं. मालती का ये अकाउंट प्राइवेट है और अभी तक इसे पब्लिक नहीं किया गया है. शायद प्रियंका चोपड़ा नहीं चाहती हैं कि अभी मालती की निजी जिंदगी ज्यादा सुर्खियों में आए.
इतने फैंस ने मालती को किया फॉलो
बता दें कि मालती मैरी के प्राइवेट अकाउंट पर अब तक 21 फॉलोवर्स हो गए हैं. इसमें 19 पोस्ट की गई हैं और 20 लोगों को फॉलो किया गया है. वहीं मालती की डीपी पर जो फोटो लगी है उसमें वह खिलखिलाकर हंसती हुई नजर आ रही हैं. जितनी तेजी से मालती के फॉलोवर्स बढ़ रहे हैं, उसे देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वह बहुत अपनी मां की तरह मिलियन्स में फॉलोवर्स बटोरने में कामयाब हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें: शाहरुख-आमिर की फिल्मों में साइड हीरो बनकर लूटी थी लाइमलाइट, पूजा भट्ट से भी रहे प्यार के चर्चे, जानें कौन हैं वो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)