आम की दिवानी हैं Priyanka Chopra, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर पूछा- 'क्या इसकी स्मगलिंग लीगल है?'
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा 'आम' की दीवानी हैं. उन्होंने अपने इंस्टा पर 'सिटाडेल' के प्रमोशन के लिए तैयार होने के दौरान स्वादिष्ट मैंगों का लुत्फ उठाने की अपनी तस्वीर भी शेयर की है.
![आम की दिवानी हैं Priyanka Chopra, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर पूछा- 'क्या इसकी स्मगलिंग लीगल है?' Priyanka Chopra eat mangoes during get ready for citadel promotion share pics आम की दिवानी हैं Priyanka Chopra, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर पूछा- 'क्या इसकी स्मगलिंग लीगल है?'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/f77c73a05404a356e5ca75203b0a53661681715726216209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Eating Mangoes Pics: ग्लोबल सेंसेशन प्रियंका चोपड़ा किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी ही रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर भी अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपड़ेट के साथ ही अपनी तस्वीरें और वीडियो भी जमकर शेयर करती हैं. फिलहाल प्रियंका ने अपने इंस्टा स्टोरी पर अपने लंदन के घर में तसल्ली से आम खाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है.
प्रियंका ने आम का लुत्फ उठाते हुए शेयर की तस्वीर
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं बीते दिन सीरीज के प्रमोशन के लिए तैयार होते हुए एक्ट्रेस ने जमकर आम का भी लुत्फ उठाया. प्रियंका द्वारा अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की गई तस्वीर में वह बाथरोब पहने नजर आ रही हैं वहीं उनके बालों को उनके स्टाइलिस्ट स्टाइल करते दिख रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस के हाथ में आम से सजी प्लेट दिख रही है और वे खूब स्वाद लेकर मैंगो खाती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रिंयका ने लिखा है,'मेरे लिए एक पल और (मैंगो इमोजी)'
आम की स्मगलिंग करना चाहती हैं प्रिंयका!
प्रियंका ने एक बूमरैंग वीडियो भी शेयर किया है जहां उन्होंने अपने पासपोर्ट के साथ एक आम रखा हुआ और लिखा है, 'क्या आम की स्मगलिंग कानूनी है? एक दोस्त के लिए पूछ रही हूं.”
प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट
प्रियंका की अपकमिंग सीरिज 'सिटाडेल' की बात करें तो वो इस एक्शन-थ्रिलर में रिचर्ड मैडेन के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. ये सीरीज 28 अप्रैल 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. इसके अलावा देसी गर्ल के पास एक बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' है. फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा पहली बार आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी.
ये भी पढ़ें:-R Madhavan के बेटे वेदांत ने 5 गोल्ड मेडल जीत बढ़ाया देश का मान, एक्टर ने शेयर की ये खास पोस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)