Priyanka Chopra Edited Her Instagram Profile: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एडिट करने की वजह से लाइमलाइट में हैं. खास बात ये है कि प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक नई डिस्प्ले पिक्चर एड की है जिसमें उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास भी हैं. फोटो में प्रियंका फर्श पर मालती मैरी को गोद में लिए बैठी हैं. ऊपर से क्लिक की गई तस्वीर में एक्ट्रेस की नन्ही परी का चेहरे की हल्की झलक दिख रही हैं.


प्रियंका ने बेटी को गोद में लिए हुए क्लिक की सेल्फी
सेल्फी में प्रियंका ने स्लीवलेस ब्राउन टॉप और ग्रे पैंट पहनी है. वहीं बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास ने मल्टीकलर ड्रेस पहनी हुई है. प्रियंका अपनी लाड़ली को गोद में लिए हुए कैमरे की तरफ देख रही हैं जबकि उनकी बेटी उन्हें देख रही है.




प्रियंका ने बेटी के साथ भाई सिद्धार्थ की फोटो की शेयर
प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में सिद्धार्थ भांजी मालती मैरी को गोद में लिए हुए एक स्विमिंग पूल के पास खड़े हैं. दोनों प्रियंका के लॉस एंजेलिस स्थित घर पर नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, "Aww..माई हर्ट (रेड हार्ट इमोजी) @सिद्धार्थ चोपड़ा 89."




प्रियंका बेटी की तस्वीरें करती रहती हैं शेयर
प्रियंका अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं और हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटी मालती मैरी के चेहरे की झलक फैंस के साथ शेयर की थी. हालांकि तस्वीर में नन्ही परी की आंखे गर्म ऊनी टोपी से ढकी हुई थी.


 






प्रियंका ने जनवरी में सरोगेसी से बेटी का किया था वेलकम
प्रियंका और उनके हसबैंड, सिंगर निक जोनास ने अनाउंसमेंट की थी कि उन्होंने सरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी का वेलकम किया है. कपल ने इस साल जनवरी में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था और एक नोट भी लिखा था. दोनों ने लिखा, "हमें यह कंफर्म करने में बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेट के जरिए एक बच्चे का स्वागत किया है. हम रिस्पेक्टफुल इस स्पेशल टाइम के दौरान प्राइवेसी मांगते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर फोकस कर रहे हैं बहुत-बहुत थैक्यू." वहीं प्रियंका ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में एक में निक के साथ शादी की थी.


यह भी पढ़ें- Drishyam 2 Box Office Collection: 150 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अजय देवगन की 'दृश्यम 2'