Watch: न्यूयॉर्क में अपना हर पल एन्जॉय कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा, ग्लैमरस लुक में सामने आई झलक
Priyanka Video: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं, जहां वह अपनी बेटी मालती मैरी के साथ पहुंची हैं. अब एक्ट्रेस की झलक सामने आई है, जिसमें उनका ग्लैम लुक फैंस को दीवाना बना रहा है.
![Watch: न्यूयॉर्क में अपना हर पल एन्जॉय कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा, ग्लैमरस लुक में सामने आई झलक priyanka chopra enjoys every minute in new york shares her glamorous look post attending an event Watch: न्यूयॉर्क में अपना हर पल एन्जॉय कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा, ग्लैमरस लुक में सामने आई झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/f19fa80c839fb2339de8582acaa763421663839858350353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Enjoys Every Minute Of New York: देसी गर्ल से लेकर ग्लोबल आइकॉन का तमगा हासिल कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा भले ही अपने भारतीय फैंस से दूर विदेश में रहती हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने हर छोटे बड़े अपडेट उन्हें देती हैं. प्रियंका पहले की तरह ही आज भी काफी यंग और ग्लैमरस दिखती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वाले भी बेताब रहते हैं. देसी गर्ल का लेटेस्ट लुक इस समय फैंस के बीच छाया हुआ है.
इन दिनों एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) न्यूयॉर्क में हैं, जहां वह अपनी बेटी मालती मैरी के साथ पहुंची हैं. बीते दिन ही प्रियंका ने अपनी लाडली के साथ एक झलक शेयर करते हुए बताया था कि यह मालती के साथ उनकी पहली ट्रिप है. अपने मदरहूड फेज को प्रियंका काफी एन्जॉय कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने फिर एक झलक अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में शेयर की है, जिसे उनके फैन पेज ने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. इसमें उनका लुक उनके चाहने वालों को दीवाना बना रहा है.
— via @priyankachopra instagram story 😍 pic.twitter.com/dGQU9qkCBZ
— PRIYANKA DAILY (@PriyankaDailyFC) September 21, 2022
न्यूयॉर्क घूम रही हैं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में न्यूयॉर्क के एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं. इस दौरान वह बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं. वीडियो में आप देख सकते हैं, प्रियंका ने ब्लैक कलर का गाउन पहना है, जिसका बैक क्रिस-क्रॉस लुक के साथ डिजाइन किया हुआ है. ओपन स्ट्रेट हेयर्स और स्मोकी आई मेकअप में एक्ट्रेस गजब कहर ढा रही हैं. कार में बैठते वक्त उन्हें कैमरे में पोज देते देखा जा सकता है.
न्यूयॉर्क का हर पल एन्जॉय कर रही हैं प्रियंका
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है, 'न्यूयॉर्क में हर मिनट को एन्जॉय कर रही हूं'. इवेंट में शिरकत करने के बाद वह न्यूयॉर्क में अपने ही लॉन्च किए रेस्टोरेंट 'सोना' में डिनर करने पहुंची. सोशल मीडिया पर उनकी यह छोटी सी वीडियो काफी वायरल हो रही है. वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' में काम करती नजर आएंगी. इसके साथ ही उनके पास हॉलीवुड की फिल्म ‘एंडिंग थिंग्स’और वेब सीरीज 'सिटाडेल' भी है.
यह भी पढ़ें-
राजू श्रीवास्तव की बेटी ने सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी पोस्ट, अंतिम विदाई पर पिता को मिले सम्मान को देख भावुक हुईं अंतरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)