ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस यूएसए टुडे की 'मनोरंजन जगत की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं' की सूची में शामिल हो गई हैं. प्रियंका ने ओपरा विन्फ्रे और मेरिल स्ट्रीप समेत अन्य अंतराष्ट्रीय हस्तियों के साथ इस सूची में जगह बनाई है.


इस सूची का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहीं प्रियंका ने कहा, "मैं इन अद्भुत महिलाओं के साथ इस स्टेज को शेयर करने पर सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं जिन्होंने हर चुनौती को पीछे छोड़कर अपना एक खास मुकाम बनाया और आज अपने चुने हुए करियर के शीर्ष पर खड़ी हैं. यह एक उपलब्धि की भावना है."


रणबीर कपूर के साथ लेट नाइट हैंगआउट करती दिखीं दीपिका पादुकोण, सामने आईं ऐसी तस्वीरें





प्रियंका ने अमेरिकी टेलीविजन ड्रामा श्रंखला 'क्वांटिको' में एलेक्स पैरिश की भूमिका निभाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त की. उन्होंने एक्शन-कॉमेडी 'बेवॉच' से 2017 में हॉलीवुड में डेब्यू किया था.


मंदाना करीमी ने इंटाग्राम पर पोस्ट की टॉपलेस तस्वीर, इंटरनेट पर तेजी से हो रही है वायरल


आपको बता दें कि इस सूची में गायिका बेयॉन्से, टेलीविजन स्टार एलेन डीजेनेरस, ऑस्कर विजेता जेनिफर लॉरेंस और अंतर्राष्ट्रीय पॉप गायिका जेनिफर लोपेज भी शामिल हैं.