नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी सगाई और रोके को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए प्रियंका ने मंगेतर निक जोनास के साथ अपने रिलेशन को सभी के साथ ऑफिशियल कर दिया. इसके बाद से ही उन्हें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर उनके फैंस बधाई देते नहीं थक रहे हैं. प्रियंका को बधाई देने वाली लिस्ट में अब एक नाम उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड माने जाने वाले अभिनेता शाहिद कपूर का भी जुड़ गया है.
VIRAL: जब प्रियंका चोपड़ा बनी थीं मिस वर्ल्ड, तब ऐसे दिखते थे 8 साल के निक जोनास
दरअसल, हाल ही में एक इवेंट के दौरान शाहिद कपूर से प्रियंका की सगाई और रोके को लेकर सवाल किया गया. इस सवाल को शाहिद कपूर ने अपने तरीके से बेहद खूबसूरती के साथ डील किया. शाहिद कपूर ने जबाव देते हुए कहा, "मैं उनके लिए काफी खुश हूं, बहुत मुबारक. शादी एक खूबसूरत चीज़ है और ये मैं अनुभव के साथ कह सकता हूं. आल द बेस्ट टू हर."
Inside Video: रोके के बाद हाथ में वाइन का गिलास लेकर प्रियंका ने किया खूब डांस, निक ने बनाया वीडियो
शाहिद कपूर ने प्रियंका को बधाई तो दे दी है लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि वो उनकी शादी में शामिल होते हैं या नहीं. आपको बता दें कि शाहिद और प्रियंका के रिलेशन की खबरों से पहले फिल्मी गलियारा पटा रहता था. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशन को लेकर खुलकर बात नहीं की थीं. बता दें कि जहां प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी लव लाइफ को इन्जॉय कर रही हैं. वहीं शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में बिजी हैं.
VIDEO: संकरी दीवार पर हील्स पहन ये हीरोइन करा रही थी फोटोशूट, हो गया हादसा
शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से साल 2015 में शादी की थी. इसके बाद उनकी एक बेटी मीशा का जन्म हुआ. बहुत जल्द शाहिद एक बार फिर से पापा दूसरे बच्चे के पापा बनने वाले हैं.