Priyanka Chopra family liked Mohit Raina: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. दोनों की शादी को 3 साल हो चुके हैं. निक और प्रियंका दोनों ही अक्सर अपनी बॉन्डिंग पर बात करते हुए नजर आते हैं. निक केवल प्रियंका के दिल में ही नहीं बल्कि प्रियंका के परिवारवालों के दिलों में भी खास जगह बना चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं प्रियंका के परिवार वालों के लिए निक पहली पसंद नहीं थे बल्कि वो अपनी लाडली की शादी टीवी के एक बड़े कलाकार के साथ कराना चाहते थे और वो कोई और नहीं बल्कि मोहित रैना (Mohit Raina) थे.
जी हां... देवों के देव महादेव से छोटे पर्दे पर छाने वाले मोहित रैना (Mohit Raina) की पर्सनेलिटी से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का परिवार काफी इम्प्रेस था. खासतौर से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की आंटी. वो इस शो, शो में मोहित की अदाकारी से तो काफी खुश थी हीं साथ ही उन्हें मोहित काफी ईमानदार और अच्छे लगते थे. यही कारण था कि वो चाहती थीं कि प्रियंका मोहित रैना से शादी कर लें. हालांकि ये हो नहीं सका. 2018 में प्रियंका ने निक जोनस (Nick Jonas) संग ब्याह रचाया और फिलहाल वो अपनी शादीशुदा जिदगी में काफी खुश हैं.
मोहित रैना ने भी की शादी
सिर्फ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ही नहीं बल्कि अब मोहित रैना (Mohit Raina) ने भी घर बसा लिया है. 2022 की पहली सुबह मोहित रैना ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने शादी कर ली है और शादी की कई तस्वीरे इंस्टाग्राम पर शेयर भी की और अब वो तस्वीरें वायरल हो गई हैं. उनकी पत्नी का नाम अदिति है. हालांकि अदिति कौन हैं और कैसे उनके और मोहित के प्यार की शुरुआत हुई, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है लेकिन उनकी जोड़ी वाकई बेहद खूबसूरत है.