नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, ज़ायरा वसीम और रोहित सराफ की अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' का नया गाना 'पिंक गुलाबी स्काई' रिलीज़ कर दिया गया है. गाना काफी मज़ेदार है और इसमें फिल्म के सभी मुख्य किदरदा जमकर नाचते गाते दिखाई दे रहे हैं. खास बात ये है कि इसमें प्रियंका, ज़ायरा, फरहान और रोहित का ही तरह के कपड़ों में डांस और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.


इस गाने के लिरिक्स गुलज़ार के हैं, जोकि थोड़े हटके हैं और आपको पसंद आ सकते हैं. गाने में संगीत प्रीतम ने दिया है और इसे शाश्वत सिंह और जोनिता गांधी ने इसे गाया है. गाने की पेस थोड़ी तेज़ है, हालांकि इसके बोल और कोरियाग्राफी काफी मज़ेदार है. प्रियंका की पूरी फैमिली किसी पार्टी में जमकर मस्ती करती नज़र आ रही है. खास बात ये है कि इस गाने में जायरा वसीम भी डांस करती नज़र आ रही हैं. गाने के बीच में ही यॉट ट्रिप की कुछ झलकिया भी दिखाई गई हैं, जिसमें प्रियंका और ज़ायरा समंदर में मस्ती करती नज़र आ रही हैं.'


ये भी पढ़ें:


एंजेलीना जोली के किरदार को आवाज़ देंगी ऐश्वर्या राय बच्चन, इसी महीने रिलीज़ होगी ये हॉलीवुड फिल्म 


अमिताभ बच्चन का ट्वीट- 3जी, 4जी नहीं, हमारे समय में केवल पिताजी माताजी और गुरुजी थे 







आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस ने किया है. हाल ही में इसकी स्क्रीनिंग टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में की गई थी, जहां फिल्म को खूब तारीफें मिली. 'द स्काई इज़ पिंक' का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है और दर्शकों को काफी पसंद भी आया है. फिल्म इसी महीने 11 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.