Priyanka Chopra-Malti Marie Chopra: हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाने वालीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'सिटाडेल 2' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए प्रियंका का नाम काफी मशहूर है. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने एक बड़ा खुलासा किया है. जिसके चलते प्रियंका ने बताया है कि अपनी मां कहने पर उन्होंने शादी से पहले ही अपने एग्स फ्रीज कर दिए थे, क्योंकि उन्हें हमेशा से बच्चे चाहिए थे. 


मां के कहने पर 30 साल की उम्र में प्रियंका ने किया ये काम


हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने डैक्स शेफर्ड को एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने अपने मां बनने के सपने के बारे में खुलकर बात की है. प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि- 'मुझे हमेशा से बच्चे काफी पसंद थे. मैंने यूनीसेफ में भी बच्चों के साथ काफी वक्त गुजारा है. हमेशा मैं चाहती थी कि मैं मां बनूं क्योंकि बच्चों से मेरा लगाव जो इतना गहरा है. अपनी मां के कहने पर मैंने 30 साल की उम्र में ही अपने एग्स को फ्रीज कर दिया. मेरी मां मधु चोपड़ा जो खुद एक पेशवर गायनोलॉजिस्ट हैं, उनका मानना है कि 35 साल के बाद महिलाओं को मां बनने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है.


ऐसे में पूरे मेडिकल प्रोसेस के जरिए मैंने ये काम किया. उस वक्त तो मेरी भी शादी भी नहीं हुई थी और न ही मैं निक जोनस को डेट कर रही थी. एग्स फ्रिज करवाने के बाद मुझे काफी फ्रीडम महसूस हुआ, क्योंकि मुझे उस दौरान अपने करियर में काफी कुछ हासिल जो करना था.'














सेरोगसी के जरिए मां बनी प्रियंका चोपड़ा


साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हॉलीवुड सुपरस्टार निक जोनस के साथ शादी रचाई थी. ऐसे में शादी के 3 साल बाद जनवरी 2022 में प्रियंका चोपड़ा ने सेरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की मां बनीं. मालूम हो कि हेल्थ समस्याओं के जरिए प्रियंका चोपड़ा ने सेरोगसी का रास्ता अपनाया था. मौजूदा समय में प्रियंका चोपड़ा अपनी लाड़ली मालती के साथ आए दिन सोशल मीडिया पर शानदार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 


यह भी पढ़ें- Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी सिंगर समर सिंह समेत दो के खिलाफ केस दर्ज, एक्ट्रेस को टॉर्चर करने और धमकी देने का आरोप