प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के एक शानदार सीन को दिया ट्विस्ट, देखें
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपनी फ्रेंड और टॉक-शो होस्ट लिली सिंह के शो ए लिटिल लेट विथ लिली सिंह में नजर आई थीं. जिस दौरान वह अभिनेत्री करीना कपूर की मशहूर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के कुछ सीन को ट्विस्ट करते देखी गई.
![प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के एक शानदार सीन को दिया ट्विस्ट, देखें Priyanka Chopra gave a stunning twist to the film Kabhi Khushi Kabhie Gham प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के एक शानदार सीन को दिया ट्विस्ट, देखें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/18024720/priyanka-chopra.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लंदन में हैं. जहां वह अपनी अपकमिंग सीरीज सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली प्रियंका चोपड़ा फिलहाल एक चैट शो में नजर आईं हैं. जिसमें वह अभिनेत्री करीना कपूर की मशहूर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के कुछ सीन को ट्विस्ट करके पेश करती देखी गई हैं.
दरअसल अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी फ्रेंड और टॉक-शो होस्ट लिली सिंह के शो ए लिटिल लेट विथ लिली सिंह में दिखाई दी हैं. शो के दौरान प्रियंका को लिली सिंह के साथ काफी मस्ती करते हुए भी देखा गया. वहीं शो की होस्ट लिली सिंह ने इस शो के कुछ मस्ती भरे पल सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं. जिसे प्रियंका के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Don’t miss @priyankachopra absolutely crushing “Hot Celebs/Cold Reads” tonight on #LateWithLilly! ???????????????? pic.twitter.com/9y7QhH9C8A
— A Little Late With Lilly Singh (@latewithlilly) March 31, 2021
शो के दौरान लिली सिंह ने हॉट सेलेब्स के एक मजेदार सेगमेंट में प्रियंका को बहुत हॉट और लुभावना लाइन दिया था. जिसे अभिनेत्री करीना कपूर की मशहूर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के कुछ सीन के साथ ट्विस्ट करने के लिए कहा था. लिली ने सबसे पहले प्रियंका से एक वाइन चखने और उसे एक्सप्रेस करने के लिए कहा, वहीं अगले सवाल में लिली ने उन्हें अपने कुत्ते को ट्रेनिंग देने के लिए फिल्म की लाइन को इस्तेमाल करने के लिए कहा.
इस क्लिप में एक मजेदार सीन तब आया जब इंट्रोडक्शन के दौरान प्रियंका ने अपने नाम के साथ जोनास के नाम को जोड़ना भूल गई, जब उन्हें लिली ने इसकी याद दिलाई तो प्रियंका काफी शर्मिंदा दिखाई दी और अगले ही पल उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए अपने नाम के साथ जोनास को जोड़ दिया.
इसे भी पढ़ेंः Mahesh Bhatt की पहली शादी में इन कारणों की वजह से आई थी दरार, जानिए
Shahrukh Khan बने 'Love Guru', फैन ने पूछा सवाल तो बॉलीवुड के बादशाह का ये था रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)