बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद से आए दिन अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर से प्रियंका अपनी मम्मी मधु चोपड़ा और पति निक जोनास के साथ छुट्टियां मनाती स्पॉट की गई. ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आई उनकी तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे है लेकिन इसी बीच देसी गर्ल की एक तस्वीर पर ट्रोलर्स की नजर पड़ गई है जिसके कारण काफी सारे सोसल मीडिया यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं.


दरअसल, प्रियंका एक तस्वीर में सिगरेट पीती नजर आ रही हैं. फोटो में आप देख सकते हैं कि इसी तस्वीर में प्रियंका के पति निक और मम्मी मधु चोपड़ा सिगार पीते दिख रहे हैं. प्रियंका का ये अंदाज उनके फैंस को जरा भी नहीं भा रहा है क्योंकि प्रियंका ने दीवाली पर कहा था कि उन्हें पांच साल की उम्र से अस्थमा हैं और इसी कारण उन्होंने सभी से पटाखे ना जलाने की अपील की थी. ऐसे में अब यूजर्स को पीसी के साथ में ये सिगरेट जरा भी पसंद नहीं आ रही हैं.





यूजर्स प्रियंका से सवाल कर रहे हैं कि दीवाली में पटाखे जलाने पर तो वो अस्थमा का हवाला देती हैं लेकिन पति के साथ सिगरेट पीते हुए क्या उन्हें अपनी बीमारी याद नहीं आ रही है. वहीं कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि तुम भारतीय संस्कृति भूल गई हो मां के सामने सिगरेट पीते हुए तुम्हें शर्मा नहीं आती.








एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह वही प्रियंका चोपड़ा हैं जो हर साल पटाखों के धुएं पर ज्ञान देती हैं. एक ने लिखा- आप अस्थमा की दवाई ले रही हैं क्या? एक ने लिखा- कैसा दोहरा रवैया है तुम्हारा.








इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर प्रियंका के काफी सारे मीम्न भी तेजी से बनाए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक प्रियंका ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी हैं. लेकिन इस पर प्रियंका का रिएक्शन जानना काफी दिलचस्प होगा.








आपको बता दें कि हाल ही में प्रियंका ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया है. उनके बर्थडे का सेलिब्रेशन अभी थमा नहीं हैं. फिलहाल प्रियंका अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं.