Priyanka Chopra Throwback Pic: पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं प्रियंका चोपड़ा, बचपन की तस्वीर की शेयर
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हो गई हैं. उन्होंने थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है.
![Priyanka Chopra Throwback Pic: पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं प्रियंका चोपड़ा, बचपन की तस्वीर की शेयर priyanka chopra gets emotional on father birth anniversary shares throwback picture Priyanka Chopra Throwback Pic: पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं प्रियंका चोपड़ा, बचपन की तस्वीर की शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/44d64c6f6d29d7b91418e6950354c0c21661307210661355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Instagram: हर लड़की अपने पिता के साथ एक इमोशनल रिश्ता शेयर करती है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. चाहे बेटी कितनी ही बड़ी क्यों ना हो जाए वह अपने पिता के लिए हमेशा छोटी बच्ची रहती है. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी उन्हीं में से एक हैं. वह अपने पिता की लिटिल गर्ल हैं. इसका टैटू भी उन्होंने अपने हाथ पर बनाया हुआ है. प्रियंका अपने पिता के बहुत करीब थी. जब भी पिता की बात होती है तो वह इमोशनल हो जाती हैं. पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. प्रियंका का ये पोस्ट वायरल हो रहा है.
प्रियंका ने पिता अशोक चोपड़ा के बर्थडे पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. उनका साल 2013 में निधन हो गया है. वह कैंसर से लंबे समय से जंग लड़ रहे थे. प्रियंका ने पिता के साथ बचपन की फोटो शेयर की है.
पिता को याद कर हुईं इमोशनल
प्रियंका ने पिता को याद करते हुए बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह उनके साथ बर्फ में खेलती नजर आ रही हैं. प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-हैप्पी बर्थडे डैड. हम आपको रोजाना मिस करते हैं. प्रियंका के इस पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं. ये क्यूट फोटो वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
निक जोनस ने किया कमेंट
प्रियंका के इस पोस्ट पर निक जोनस ने भी कमेंट किया है. निक ने हार्ट इमोजी पोस्ट की. खुशी कपूर ने भी प्रियंका के पोस्ट पर कमेंट किया है. उन्होंने व्हाइट हार्ट इमोजी पोस्ट की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा के पास इस समय प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है. वह आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म द स्काइ इज पिंक में नजर आईं थीं. जल्द ही वह कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ 'जी ले जरा' में नजर आएंगी. इस फिल्म से वह हिंदी स्क्रीन पर लंबे समय के बाद वापसी करेंगी.
ये भी पढ़ें: बायकॉट ट्रेंड पर भड़कीं Swara Bhasker, सुशांत सिंह राजपूत की मौत को ठहराया जिम्मेदार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)