Priyanka Chopra On Citadel Pay: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जल्द ही प्राइम वीडियो सीरीज ‘सिटाडेल’ में नजर आएंगी. हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर में प्रियंका जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अपनी इस सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इन सबके बीच प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि 22 साल के करियर में उन्हें पहली बार रूसो ब्रदर्स की न्यू एक्शन ड्रामा ‘सिटाडेल’ में समान वेतन मिला है. सीरीज में रिचर्ड मैडेन भी अहम रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे.
22 सालों में पहली बार मिला समान वेतन
साउथ बाई साउथवेस्ट फिल्म फेस्टिवल (SXSW 2023) में अमेजन स्टूडियोज की हेड जेनिफर सल्के के साथ बातचीत के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “मैं ये कहकर मुश्किल में पड़ सकती हूं, यह इस बात पर डिपेंड करता है कि कौन देख रहा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 22 सालों से काम कर रही हूं और मैंने लगभग 70 से ज्याजा फीचर और दो टीवी शो किए हैं. लेकिन जब मैंने सिटाडेल की, तो यह मेरे करियर में पहली बार था जब मुझे वेतन में समानता मिली. मुझे इस पर हंसी आ रही है, लेकिन यह एक तरह का पागलपन है."
हमेशा कम पे किया जाता था
उन्होंने आगे कहा, "मैं उतना ही इंवेस्टमेंट और काम करती हूं लेकिन मुझे बहुत कम पे किया जाता है. लेकिन जिस सहजता से अमेज़न स्टूडियोज ने कहा, 'ये वही है जिसके आप हकदार हैं, आप को-लीड हैं, यह फेयर है.' और मैं ऐसा थी, 'आप सही कह रहे हैं, यह ठीक है.' मुझे हैरानी है क्या ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वहां हॉलीवुड में बहुत कम महिला डिसिजन मेकर हैं? अगर कोई महिला वह फैसला नहीं लेती तो क्या यह एक अलग बातचीत होती? वे बातचीत नहीं हैं जो बहुत आसानी से हो गईं.
‘सिटाडेल’ के एक्शन सीक्वेंस देख हैरान हैं फैंस
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा, रिचर्ड मैडेन, लेस्ली मैनविल और स्टेनली टुकी स्टारर मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘सिटाडेल’ के ट्रेलर ने अपने एक्शन और ब्रेथ टेकिंग सीक्वेंस से ऑडियंस को हैरान कर दिया है. हाल ही में देसी गर्ल ने सीरीज में एक्शन सीक्वेंस करने के अनुभव के बारे में बात की थी और कहा था कि वे इससे गहराई से जुड़ी हैं.
कब और कहां रिलीज होगी ‘सिटाडेल’
ये शो ग्लोबल स्पाई एजेंसी ‘सिटाडेल’ के दो एलीट एजेंटों मेसन केन (मैडेन) और नादिया सिंह (प्रियंका) के इर्द-गिर्द घूमता है. आठ साल पहले, जब वे जानलेवा हमले से बाल-बाल बचे थे, तो उनकी यादें मिट गईं थीं. ये सीरीज 28 अप्रैल को अमेजॉन प्राइ वीडियो पर अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा मे रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:-'नाटू नाटू के बाद आज भी होता है पैरों में दर्द...'- 'Jr NTR बोले- रेड कार्पेट पर पूरे देश को दिल में लेकर चलेंगे