डीप नेक आउटफिट में Grammy अवॉर्ड्स में पहुंची प्रियंका हो रहीं ट्रोल, फैंस बोले 'पेट तो करो कम'
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास हाल ही में 62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने पहुंचे. जहां एक तरफ उनकी इस आउटफिट के लिए उन्हें जमकर तारीफें मिलीं, वहीं इसे लेकर ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा.
![डीप नेक आउटफिट में Grammy अवॉर्ड्स में पहुंची प्रियंका हो रहीं ट्रोल, फैंस बोले 'पेट तो करो कम' Priyanka Chopra got trolled for her Bold Outfit in Grammy Awards डीप नेक आउटफिट में Grammy अवॉर्ड्स में पहुंची प्रियंका हो रहीं ट्रोल, फैंस बोले 'पेट तो करो कम'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/28143520/pc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास हाल ही में 62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा के बोल्ड अंदाज ने सभी को अपना दिवाना बना दिया. इस खास मौके पर प्रियंका ने एक बार फिर अपने ड्रेसिंगसेंस से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है. प्रियंका ने डिप नेक का व्हाईट गाउन पहना हुआ है, साथ में उन्होंने मैचिंग डायमंड इयरिंग पहने थे.
यूं तो प्रियंका अक्सर अपने आउटफिट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. जहां एक तरफ उनकी इस आउटफिट के लिए उन्हें जमकर तारीफें मिलीं, वहीं इसे लेकर ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा. प्रियंका चोपड़ा की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं.
View this post on InstagramPriyanka and Nick in the red carpet #priyankachopra #nickjonas
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा की इन वारल तस्वीरों को लेकर फैंस के रिएक्शन्स भी सामने आए हैं. प्रियंका की ड्रैस पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ''डियर प्रियंका चोपड़ा तुम बहुत खूबसूरत हो लेकिन ऐसी ड्रेस पहनने के लिए तुम्हें थोड़ा वजन कर करना चाहिए.'' एक अन्य फैन ने लिखा, ''ऐसे ड्रेस कैसे पहन सकती हो, काम अपनी जगह है लेकिन थोड़ी शर्म तो होनी चाहिए''
इतना ही नहीं एक अन्य फैन ने उनके वजन पर कमेंट करते हुए लिखा कि क्या उन्हें अपने बॉडी टाइप के बारे में नहीं पता. वहीं, कुछ ने उन्हें पेट कम करने की सलाह तक दे दी. ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया पर प्रियंका को अपनी आउटफिट के लिए सिर्फ नेगेटिव रिएक्शन मिले, उन्हें तारीफें भी खूब मिली.
![डीप नेक आउटफिट में Grammy अवॉर्ड्स में पहुंची प्रियंका हो रहीं ट्रोल, फैंस बोले 'पेट तो करो कम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/28142528/pc.jpg)
आपको यहां बता दें कि प्रियंका और निक संगीत के सबसे बड़े अवॉर्ड नाईट के 62वें संस्करण लॉस एंजेलिस में पहुंचे थें. जहां प्रियंका का खूबसूरत लुक देख सभी तारीफ कर रहे थे. यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका और निक साथ में रेड कार्पेट पर अपना जलावा बिखेरा हो, इससे पहले भी दोनों कई बार एक साथ शिरकत करते देखे जा चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)