Priyanka Chopra On Body Shaming: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. वह बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में बड़े सितारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. वर्तमान में प्रियंका शानदार एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि, प्रोड्यूसर, ऑथर और आंत्रप्रेन्योर भी हैं. हालांकि, अपने इस करियर के दौरान प्रियंका चोपड़ा कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उन्हें बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ी और उनके तरह-तरह के नाम रखे गए थे.
रंग की वजह से लोग उड़ाते थे मजाक
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसके बाद साल 2002 में उन्होंने फिल्म हीरो से अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें वह सनी देओल के अपोजिट नजर आई थीं. बीबीसी से बातचीत में प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया कि रंग की वजह से उन्हें तरह-तरह के नामों से बुलाया जाता था.
प्रियंका चोपड़ा को कहते थे काली बिल्ली
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'मुझे काली बिल्ली और सांवली बुलाया जाता था. मेरा कहना है कि उस देश में सांवली का क्या मतलब है, जहां पर ज्यादातर लोग ब्राउन कलर के हैं. मुझे लगा कि मैं ज्यादा खूबसूरत नहीं हूं, तो मुझे ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. हालांकि, मुझे ये भी लगता था कि मैं को-स्टार्स की तुलना में थोड़ी ज्यादा टैलेंटेड हूं, भले ही उनकी स्किन मेरी तुलना में ज्यादा गोरी थी'.
फीस को लेकर हुआ पक्षपात
इंटरव्यू के दौरान प्रियंका (Priyanka Chopra) ने फिल्मों में अपनी फीस को लेकर हुए पक्षपात को लेकर भी बात रखी. उन्होंने बताया, 'मुझे मेल को-एक्टर्स की फीस का 10 फीसदी भी पैसे भी नहीं मिलते थे. मुझे लगता था कि सेट पर मेल को-एक्टर का इंतजार करना कोई बड़ी बात नहीं है'. प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह साइंस-फिक्शन ड्रामा सीरीज Citadel में नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास 'जी ले जरा है' (Jee Le Zaraa) फिल्म है, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- बिल कॉस्बी पर 5 महिलाओं ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कहा उनके साथ किया गया बलात्कार