Priyanka Chopra Hearing Bollywood Song In Los Angeles: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक नाम कमाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भले ही एक इंटरनेशनल स्टार बन गई हैं, लेकिन वह जानती हैं कि, हर एक पल को खास कैसे बनाया जाता है. अपने परिवार के साथ कीमती पलों को साझा करने के अलावा वह अक्सर अपने आस पास में हो रही चीजों की भी झलक फैंस के साथ शेयर करती हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है.


प्रियंका चोपड़ा साल 2018 में निक जोनस (Nick Jonas) से शादी कर विदेश चली गईं और वहीं सेटल हो गईं, लेकिन दिल से देसी प्रियंका के लिए लॉस एजिलस (LA) में मन लगाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि उनके द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो कह रहा है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहीं दूर से आ रही गाने 'चोली के पीछे क्या है' की आवाज सुन छटपटाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में प्रियंका खुद तो नहीं दिख रही हैं, लेकिन उनकी आवाज सुनाई दे रही है. वीडियो में प्रियंका अपने आलीशान घर के चारों ओर लगे बगीचे को दिखा रही हैं, जिसमें खूबसूरत पहाड़ और पेड़-पौधे दिख रहे हैं. साथ ही 'चोली के पीछे क्या है' गाने की आवाज भी सुनाई दे रही है. इस वीडियो के उपर लिखा है, 'लॉस एंजेलिस में एक यादगार विकेंड, लेकिन मुझे क्यों नहीं बुलाया?' 




हॉलीवुड पर है प्रियंका का फोकस
बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा ने लंबा वक्त बॉलीवुड में बिताया है इसलिए वह हिंदी फिल्मों से जुड़े ज्यादातर इवेंट्स में पहुंचती रहती हैं. फिल्मों की बात करें तो, प्रियंका चोपड़ा का प्राइम फोकस अब हॉलीवुड फिल्मों पर ही रहता है और वह कोशिश करती हैं कि हॉलीवुड के प्रोजेक्ट ही पिक करें. फिल्हाल तो वह अपनी न्यू बॉर्न बेबी मालती मैरी चोपड़ा के साथ अपनी मदरहूड जर्नी एन्जॉय कर रही हैं.


यह भी पढ़ें- Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की पृथ्वीराज पर पानी की तरह बहाए गए हैं पैसे, फिल्म के सेट से लेकर किरदारों की फीस पर खर्चे गए करोड़ों रुपये


Brahmastra Teaser : आग की लपटों में घिरा ब्रह्मास्त्र का टीज़र, रणबीर-आलिया की फिल्म को देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे