नई दिल्ली: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' भारत में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बजाय नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. गुरुवार को जारी एक बयान के मुताबिक, इस रोमांटिक कॉमेडी में रेबेल विल्सन, लिएम हैम्सवर्थ और एडम डिवाइन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का प्रीमियर 28 फरवरी को भारत में होगा.


'इजन्ट इट रोमांटिक' न्यूयॉर्क की एक आर्किटेक्ट नताली (विल्सन) की कहानी है, जो अपना काम लोगों की नजरों में लाने के लिए कड़ी मेहनत करती है. प्रियंका फिल्म में योगा ट्रेनर का किरदार निभा रही हैं.


इस सप्ताह की शुरुआत में 'द एलेन डेजेनेरेस शो' पर अपनी फिल्म के प्रचार के लिए पहुंची प्रियंका ने कहा, "इसे करते वक्त मुझे बहुत मजा आया."





इसके साथ ही प्रियंका ने कहा, "यह काम करने के लिहाज से बहुत ही सुंदर फिल्म थी और मुझे रेबेल बहुत पसंद है. वह पहली बार फिल्म का निर्माण कर रही है इसलिए यह मजेदार था. मैं उन्हें समर्थन देने के लिए कुछ भी करूंगी."


इसके साथ ही प्रियंका के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो बहुत जल्द ओशो रजनीश के जीवन पर बनने वाली फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. इस बात का खुलासा खुद प्र‍ियंका ने टॉक शो The Ellen DeGeneres में किया है. प्र‍ियंका ने बताया कि वह इस फ‍िल्‍म में 'मां आनंद शीला' की भूमिका निभाएंगीं. मां आनंद शीला ओशो रजनीश की सहयोगी थीं. इस फ‍िल्‍म को ऑस्‍कर पुरस्‍कार विजेता निर्देशक Barry Levinson बना रहे हैं.