Priyanka Chopra Homeware Sona: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है. दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने बीते दिनों में अपने होमवेयर लाइनअप की शुरुआत की है. प्रियंका की इस ब्रांड का नाम सोना (Homeware Sona) है. जिसके सामान की कीमतें आसमान छूती हैं. ऐसे में इतने महंगे कीमत के सामान को लेकर फैन्स प्रियंका चोपड़ा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं.
होश उड़ा देंगी सामान की कीमत
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा के सोना ब्रांड के तहत हर सामान के रेट काफी हाई फाई हैं. ऐसे में किसी आम आदमी के लिए इन्हें खरीद पाना बेहद मुश्किल लग रहा है. प्रियंका चोपड़ा की होमवेयर ब्रांड सोना के एक टेबल क्लॉथ के दाम भारतीय रुपए के हिसाब के 30.612 रुपए है. वहीं बर्तन में एक डिनर प्लेट की कीमत 4,733 रुपए, एक चाय के कप के रेट 5.365 रुपए, प्रति एक मग 3.471 रुपए का है. वहीं सर्विंग बाउल का दाम 7.732 रुपए है. इतना ही नहीं डिनर नैपकिन के एक सेट का मूल्य 13.284 रुपए का है. अब भला एक आम आदमी के लिए प्रियंका चोपड़ा की ब्रांड के इन सामनों को खरीदने की हिम्मत नजर नहीं आ सकती.
लोगों ने किया ट्रोल
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की होमवेयर ब्रांड सोना के सामनों के ऐसे रेट को जानकर सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ गए हैं. जिसके तहत उन्होंने अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए है. दरअसल एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि प्रियंका चोपड़ा की ब्रांड के इन सामानों को खरीदने के लिए मुझे बहुत अमीर होना पड़ेगा. दूसरे अन्य यूजर ने लिखा है सामान तो अच्छा है लेकिन खरीदने के लायक नहीं हैं. कुछ इस तरह से लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है.