Nick Jonas on travelling with daughter: बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है. हालांकि, इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) की परवरिश पर खासा ध्यान दे रही हैं. वह पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ मिलकर बेटी के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड कर रही हैं. इस बीच निक जोनस ने बेटी के साथ ट्रैवल करने का अनुभव शेयर किया है. उन्होंने कहा कि आप जिन जगहों पर कई बार जा चुके हैं, लेकिन अब आप उन जगहों को बेटी की नजरों से देखते हैं, जो एक अलग अनुभव होता है.


निक जोनस शेयर किया ये खास अनुभव


निक जोनस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि बेबी गर्ल मालती के साथ ट्रैवल करने का अनुभव कैसा रहा. उन्होंने ये भी बताया कि बच्चे के साथ ट्रैवल करने के दौरान कई चीजों की जरूरत पड़ती है. निक जोनस ने Travel + Leisure के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'मेरा मतलब है कि ट्रैवल करना अब बिल्कुल अलग है. मुझे लगता है कि इसका एक हिस्सा है. आपको पता है, कुछ चीजों की जरूरत होती है. ये काफी मजेदार है. साथ ही आप जिन जगहों पर लाखों बार जा चुके हैं, उन जगहों को आप एक अलग नजरिए से देखते हैं और उसका लुत्फ उठाते हैं. ये बहुत खास है. हमारे लिए ये बहुत शानदार अनुभव रहा है'.






बेटी के साथ सेलिब्रेट की पहली दिवाली


पिछले महीने प्रियंका और निक ने बेटी मालती के साथ लॉस एंजिल्स वाले घर पर पहली दिवाली सेलिब्रेट की थी. प्रियंका ने इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें भी पोस्ट की थीं, जो जमकर वायरल हुईं. फोटोज में प्रियंका पति निक, मां मधु चोपड़ा और बेटी मालती के साथ नजर आई थीं. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा बेटी मालती के साथ न्यूयॉक ट्रिप पर गई हुई थीं, जिसकी झलक उन्होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर दिखाई थी.


बॉलीवुड में प्रियंका का कमबैक


प्रियंका चोपड़ा  बहुत जल्द फिल्म जी ले जरा (Jee Le Zaraa) में नजर आएंगी. इसमें प्रियंका के अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) मुख्य रोल में हैं. 'जी ले जरा' मूवी को फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा फिल्म द स्काय इज पिंक में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने फरहान अख्तर के साथ काम किया था. 


Money Laundering Case: जैकलीन ने ED पर लगाए आरोप, कोर्ट ने पूछा- क्यों नहीं किया गिरफ्तार? कल आएगा जमानत पर फैसला