सोनाक्षी सिन्हा ने की प्रियंका चोपड़ा की जमकर तारीफ, कही ये बातें..
प्रियंका ने भी अपनी कई तस्वीरें शेयर की, जिनमें वह प्रभावित परिवारों के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं. सोनाक्षी की अगली फिल्म अभय चोपड़ा निर्देशित 'इत्तेफाक' है.
मुंबई : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते हुए उन्हें अर्थपूर्ण युवती बताया है. प्रियंका यूनिसेफ की सद्भावना दूत हैं और फिलहाल गृहयुद्ध से विस्थापित सीरियाई बच्चों की मदद के लिए जॉर्डन में हैं.
What @priyankachopra is doing RIGHT now with @UNICEF is what we must all aspire to do in life - make a difference. #womanofsubstance
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) September 11, 2017
सीरिया में संघर्ष के चलते बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं या घरों से पलायन करने को मजबूर हुए हैं, तब से बड़ी संख्या में सीरियाई लोगों ने पड़ोसी देश जॉर्डन में आश्रय ले रखा है.
Say hello to Omaima,Seba,Shaimaa, Hanin,Maria,Wafa,Ayat, & Maram.@unicef #TheyAreUs #ChildrenUprooted #pcinjordan🇯🇴https://t.co/ZgmKPBfMtv pic.twitter.com/VpHxcbbJm6 — PRIYANKA (@priyankachopra) September 11, 2017
30 साल की सोनाक्षी ने सोमवार को ट्विटर के जरिए यूनिसेफ के साथ प्रियंका के काम की तारीफ की. सोनाक्षी ने ट्वीट किया, "यूनिसेफ के साथ मिलकर प्रियंका चोपड़ा फिलहाल जो कर रही हैं..उसे हम सभी को करने की महत्वाकांक्षा रखनी चाहिए, जिससे फर्क पड़ता है..अर्थपूर्ण युवती."
Most of these girls have lived in this refugee camp for more than half their lives... #ChildrenUprooted @UNICEF https://t.co/G3YEX3ZOVc pic.twitter.com/qWgmK40VdO
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 11, 2017
प्रियंका ने भी अपनी कई तस्वीरें शेयर की, जिनमें वह प्रभावित परिवारों के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं. सोनाक्षी की अगली फिल्म अभय चोपड़ा निर्देशित 'इत्तेफाक' है. यह फिल्म इसी नाम की 1969 में आई फिल्म का रूपांतरण है.