Priyanka Chopra Photoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. प्रियंका वेस्टर्न से लेकर इंडियन ड्रेस तक, हर ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं. यही वजह है कि उनके फैंस करोड़ों में हैं. हाल ही में प्रियंका ने एक फेमस ब्रांड के लिए फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. 


दरअसल, प्रियंका ने वोग मैग्जीन (Vogue Magazine) के लिए फोटोशूट करवाया है. वह सितंबर महीने की कवर गर्ल बनी हैं. फोटोशूट के दौरान प्रियंका रेड ऑउटफिट में नजर आईं. उनका लुक भी काफी अट्रैक्टिव लग रहा था. एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत ड्रेस को लग्जरी फैशन ब्रैंड Christian Dior से पिक किया था.



इस ऑउटफिट में V नेकलाइन दी गई थी. वेस्टलाइन पर इसे बिल्कुल फिटेड रखा गया था. अपने लुक को कंपलीट करने के लिए प्रियंका ने गले में मंगलसूत्र, चेहरे पर सॉफ्ट शिमर के साथ ब्राउन शेड लिप्स्टिक यूज किया था. एक्ट्रेस ने अपने बालों को गीला रखते हुए हाफ-टाई में खुला छोड़ा था. 




जल्द इस फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका


प्रियंका ने लॉन्ग स्लीव्स को फोल्ड कर रखा था. उन्होंने रेड टॉप के साथ ऑरेंज फिटेड स्कर्ट मैच किया था. इसके साथ ही गले में ब्लू और सिल्वर नेकलेस और हाथ ब्रेसलेट पहन रखा था. प्रियंका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा का कुछ समय पहले ही ऐलान हुआ है. ये रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म होगी जिसमें कैटरीना और आलिया भी दिखेंगी.




ये भी पढ़ें :-


Dabboo Ratnani Calendar 2021: Kiara Advani की फोटो पर मचा विवाद, अब फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने दी सफाई, बोले- नहीं हुईं टॉपलेस


Taapsee Pannu ने नैनीताल में अपनी अपकमिंग फिल्म Blurr की शूटिंग की पूरी