देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर चल रही है. एक दिन में ती लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री भी इस टफ टाइम का सामना कर रही है. यहां तक कि कार्तिक आर्यन, अमिताभ बच्चन, भूमि पेडनेकर, अर्जुन रामपाल, अक्षय कुमार समेत कई दर्जनों एक्टर, डायरेक्टर और अन्य कलाकार कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. 


इन सब के बीच भी कई सेलेब्स अपने तरीके से लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. इन सब में सबसे ऊपर नाम सोनू सूद का है. वह पिछले साल से ही प्रवासी मजदूरों और कामगारों की मदद कर रहे हैं. वह एक मसीहा के तौर पर उनके लिए उभरे हैं. हाल में सोनू सूद छोटे-छोटे और दूर-दराज के गांवों में वैक्सीनेशन करवा रहे हैं और लोगों के बीच जागरुकता फैला रहे हैं.






कोविड से जुड़े रिसोर्स को सप्लाई करवा रही हैं प्रियंका


प्रियंका चोपड़ा भारत में नहीं है लेकिन वह अनुरोधों को बढ़ा रही है और देश भर से कोविड से बचाव  करने वाले संसाधनों का आदान-प्रदान कर रही है जिससे की लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार उन संसाधनों को पा सकें. अपनी वैश्विक पहुंच का उपयोग करते हुए, प्रियंका इस समय के दौरान हमारे साथी नागरिकों की मदद करने के लिए सामुदायिक भागीदारी की जरूरतों पर जोर दे रही हैं. 






अक्षय कुमार का एक करोड़ का दान


अक्षय कुमार ने एक दिन पहले क्रिकेटर गौतम गंभीर के फाउंडेशन को एक करोड़ रुपए दिए हैं. इन करोड़ रुपए जरूरतमंदों को फूड, मेडिसिन और ऑक्सीजन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.






पटना और लखनऊ में अस्पताल खोलेंगे गुरमीत चौधरी


एक्टर गुरमीत चौधरी ने आम लोगों के लिए पटना और लखनऊ में अल्ट्रा मोडर्न एक हजार बेड का अस्पताल खोलने का ऐलान किया है. उन्होंने इंस्पायर करने के लिए सोनू सूद का भी आभार जताया है. 






भूमि पेडनेकर प्लामाज्मा डोनेट


भूमि पेडनेकर हाल में ही कोरोना से रिकवर हुई हैं और उन्होंने खुद भी प्लाज्मा डोनेट किया और  लोगों को भी प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की.  






ये भी पढ़ें-


Oscars 2021: ब्लैक बॉटम, नोमैडलैंड और मेटल ऑफ साउंड ने जीता ऑस्कर, एक्ट्रेस एन रोथ ने रचा इतिहास


Oscar 2021: मिनारी के लिए Yuh-Jung Youn ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता, ऑस्कर जीतने वाली पहली Korean महिला बनीं