प्रियंका चोपड़ा ने मंगलवार को ऐलान किया था कि वो पति निक जोनास के साथ मिलकर कोरोना से लड़ने में मदद के लिए डोनेशन देंगी. हालांकि उस दौरान उन्होंने ये नहीं बताया था कि वो कितनी डोनेशन दे रहे हैं. अब प्रियंका ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है.


उन्होंने एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने बताया है कि जिसमें उन्होंने बताया कि वो एक कैंपेन लॉन्च करने वाली थी जिसमें वो हर बार 4 ऐसी महिलाओं की कहानी सांझा करने वाली थी जिन्होंने स्ट्रगल के बाद सफलता पाई है. उन्होंने कहा कि वो फिलहाल इस कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं कर पा रहीं. लेकिन इससे अलग उन्होंने 1 लाख डॉलर रुपए की डोनेशन महिलाओं के लिए काम करने वाली संस्था को दी है.





उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने फैंस से अपील की थी की वो भी आगे आएं और मदद करें. साथ ही उन्होंने अपील की कि लोग आगे आएं और ऐसी महिलाओं की कहानी साझा करें.

इससे पहले कोरोना वायरस को लेकर भी प्रियंका ने डोनेशन दी थी. प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर कई संस्थाओं को डोनेशन दी है. जो जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर की है. जिसमें कई संस्थान और उनसे जुड़े लोग नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''ये सभी ऑर्गेनाइजेशन कोविड 19 वायरस से लड़ने में लोगों की मदद कर रहे हैं. ये भूखों को खाना खिला रहे हैं, डॉक्टर्स की मदद कर रहे हैं. कम कमाई वाले लोंगो की मदद कर रहे हैं. जिनके पास घर नहीं है और जो अपने लिए भोजन नहीं जुटा पा रहे हैं. उनकी मदद कर रहे हैं.''