पार्किंग में हसबैंड निक जोनास को KISS करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, तस्वीरें वायरल
कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें पार्किंग स्पेस की है. खुलेआम 'लिप लॉक' करते नजर आए इस प्रेमी जोड़ी के ये तस्वीरें आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई हैं.
लॉस एंजेलिस: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा वैसे तो हमेशा ही खबरों में रहती हैं लेकिन इस बार वजह कुछ और है. प्रियंका चोपड़ा की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जिनमें वो अपने पति निक जोनास को KISS करती दिख रही हैं. कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें पार्किंग स्पेस की है. खुलेआम 'लिप लॉक' करते नजर आए इस प्रेमी जोड़ी के ये तस्वीरें आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई हैं.
इस दौरान प्रियंका और निक ब्लैक अपर और ब्लू डेनिम में नजर आए. अक्सर ही ये दोनों सितारे साथ दिखाई देते हैं.
आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में शादी करने के बाद ये दोनों सितारे 65 करोड़ डॉलर के बेवर्ली हिल्स में शिफ्ट हो गए.
View this post on InstagramHappy Valentine’s Day to you and your loved ones.. always and forever
फिल्मों की बात करें तो वैलेंटाइन डे पर प्रियंका चोपड़ा की फिल्म isn't it romantic रिलीज हुई. इसके अलावा प्रियंका शोनाली बोस की आगामी फिल्म 'द स्काई पिंक' में दिखाई देंगी. वहीं निक ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि वह 'जुमांजी' फ्रेंचाइजी में लौट रहे हैं.