Priyanka Chopra on Bollywood: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने लंबे समय से बॉलीवुड को करीब से देखा है. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सिटाडेल के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान वह बॉलीवुड के कई मुद्दों पर अपनी बात रखती नजर आ रही हैं. बिजली की गति से वायरल हुआ उनका एक कमेंट कुछ अलग ही इशारा कर रहा है. हालांकि इस बार उन्होंने एक तरह से बॉलीवुड की तारीफ ही की. उन्होंने कहा, "यह सिनेदुनिया पिछले 5 से 10 सालों में काफी बदल गई है. लेकिन जब उन्होंने कदम रखा तो चीजें इतनी आसान नहीं थीं. बॉलीवुड में नौकरी बनाए रखने के लिए केवल प्रतिभा ही काफी नहीं है. इसके अलावा और भी कई बातों का ध्यान निर्माता-निर्देशकों को रखना पड़ता था."


प्रियंका के मुताबिक, पिछले 5 से 10 सालों में जान-पहचान और स्टेटस काफी बदल गया है. बॉलीवुड में बाहर से कई नए टैलेंट आ रहे हैं. लेकिन जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब ऐसा नहीं था. उन्होंने कहा, ऐसे में अवसर और काम के बीच संतुलन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिल्मों में कास्टिंग टैलेंट के आधार पर होनी चाहिए राजनीति या ड्रामा पर आधारित नहीं.


विवादों में रहीं प्रियंका चोपड़ा


एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पिछले कई दिनों से बॉलीवुड विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं. प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड पर एक विस्फोटक टिप्पणी की. उन्होंने खुलकर कहा कि बॉलीवुड में उन्हें अलग-थलग किया जा रहा है. उनका करियर लगभग खत्म हो गया था. कंगना रनौत से शुरू होकर, कई लोगों ने सोचा कि प्रियंका ने करण जौहर पर उंगली उठाई होगी.


हालांकि, प्रियंका उन सभी मानकों को भूलकर बॉलीवुड में खूब पैसा कमा रही हैं. चाहे वह करण जौहर के साथ काम हो या विभिन्न पार्टियों में उनकी मौजूदगी. प्रियंका की मौजूदगी हर किसी का ध्यान खींच रही है. हाल ही में उन्होंने भारत की यात्रा की. इस दौरान अभिनेत्री को उनके विवादित टिप्पणियों के बारे में खुलकर बात करते देखा गया था. उन्होंने करण के साथ हुए विवाद पर कहा, "जब मैंने पोडकास्ट पर यह टिप्पणी की, तो मैं अपने करियर के बारे में बात कर रही था. जब मैं 10, 15, 22, 30 और 40 साल की थी, तब से मैं अपनी जर्नी के बारे में चर्चा कर रही थी. अब मैं इस बारे में पूरे विश्वास के साथ बोल सकती हूं. लेकिन मैं उस स्थिति के बारे में भूल गई. मैं बहुत समय पहले इससे बाहर निकल गई हूं. मैं अपनों साथ शांति से हूं  नतीजतन, मेरे लिए अब इसके बारे में बात करना बहुत आसान हो गया है."


ये भी पढ़ें - Bollywood Kissa: जब बुर्का पहन अपनी फिल्म देखने थिएटर में पहुंची थीं माधुरी, फैंस के पहचानने पर किया था ये काम