Priyana Chopra At Mami: ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस इस वक्त अपने देश भारत में हैं. प्रियंका मामी फिल्म फेस्टिवल 2023 में शामिल होने के लिए इंडिया आईं हैं. वहीं अब फिल्म फेस्टिवल से एक्ट्रेस का लुक सामने आ चुका है, जो खूब वायरल हो रहा है.


बॉसी लुक में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा
देसी गर्ल ने इस खास इवेंट के लिए ऐसा आउटफिट चुना है, जो उन्हें लेडी बॉस जैसा लुक दे रहा है. प्रियंका चोपड़ा व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने एक लॉन्ग केप भी कैरी किया हुआ है. सोशल मीडिया उनकी ये तस्वीरें आग की तरह फैल रही हैं.




फैंस ने प्रियंका को बताया - द रियल क्वीन
फैंस उनके इस ग्लैमरस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोग उन्हें बॉस लेडी कह रहे हैं. किसी एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'प्रियंका चोपड़ा द रियल बॉस लेडी हैं' वहीं कई यूजर्स ने कमेंट में उन्हें क्वीन भी कहा.कई फैन ने तो प्रियंका चोपड़ा के कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ भी की.


बेटी माल्ती के साथ भारत आई हैं प्रियंका
वहीं हाल ही में एक्ट्रेस को मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. एयरपोर्ट पर प्रियंका चोपड़ा ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं, जिसमें वह बेहद हॉट लग रही थीं. प्रियंका चोपड़ा यहां अपनी बेटी माल्ती मैरी के साथ आई हैं.



आखिरी बार परिणीति की इंगेजमेंट में भारत आईं थीं प्रियंका
बता दें कि पिछली बार प्रियंका अपनी बहन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इंगेजमेंट सेरेमनी में भारत आई थीं. लेकिन प्रियंका दोनों की शादी में पहुंच  नहीं आ पाईं थीं. इस वजह से फैंस उनसे काफी नाराज भी थे.


ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजरायल-हमास की जंग में भारत-पाक के सितारों की एंट्री, एक मुद्दे पर अलग-अलग है दोनों देशों के सेलेब्स की राय