Priyanka Chopra On Singing With Nick Jonas: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने हाल ही में अपना बर्थडे मनाया. अभिनेत्री ने बताया कि वह अपने पति निक जोनस के साथ गाने नहीं गाना चाहतीं. प्रियंका खुद एक बेहतरीन गायिका हैं और उन्होंने 'इन माई सिटी' और 'एक्सोटिक' जैसे गाने गाए हैं.
'वैराइटी' की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका कई क्षेत्रों में नाम कमा रही है. न्यूयॉर्क शहर में 'सोना' नाम से उनका अपना एक रेस्तरां है. एक्ट्रेस ने निक के साथ हाल ही में यूके बेस्ड लग्जरी फैशन और स्पोर्ट्सवियर ब्रांड में इंवेस्ट किया है, जो स्की और सर्फ कपड़ों के लिए मशहूर है.
'वैराइटी' की रिपोर्ट की मानें तो, 'बर्फी' की अभिनेत्री ने कहा, मुझे निक के साथ काम करना पसंद है, इसलिए जैसे-जैसे साल बीतेंगे, आप नई-नई चीजें होते हुए देखेंगे. लेकिन मैं उनके साथ कभी नहीं गाऊंगी. जब इसका कारण पूछा गया तो प्रियंका चोपड़ा ने जवाब दिया, उनकी तरह मैं कभी नहीं गा पाऊंगी, कोई चांस ही नहीं है. वह म्यूजिक में अद्भुत हैं. लेकिन, 'देसी गर्ल' नाम से मशहूर अभिनेत्री ने कहा कि वह किसी दिन निक के साथ स्क्रीन साझा करेंगी.
बता दें कि दिसंबर 2018 में दोनों ने उदयपुर के उमेद भवन पैलेस में पूरे शानो शौकत के साथ हिंदू-ईसाई रीति रिवाजों से शादी कर ली थी. प्रियंका और निक दोनों बेइंतेहा प्यार करने के साथ एक दूसरे की बहुत इज्जत भी करते हैं. प्रियंका निक को ओल्ड मैन कहकर बुलाती हैं. निक जोनस को प्रियंका का नजरिया बहुत पसंद है.
यह भी पढ़ें