लॉस एंजेलिस वाला बंगला छोड़ नए घर में शिफ्ट हुई Priyanka Chopra, एक्ट्रेस ने बरसात का लुत्फ उठाते हुए नए आशियाने की दिखाई झलक
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपना एलए वाला घर छोड़ दिया था. वहीं एक्ट्रेस ने अब अपने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर अपने नए घर की झलक दिखाई है.

Priyanka Chopra New Home Pics: हाल ही में खबरें आई थीं कि ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने अपने एलए यानी लॉस एंजेलिस वाला घर छोड़ दिया है. प्रियंका और निक ने अपने इस ड्रीम होम को 20 मिलियन डॉलर यानी 166 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन सीलन आने की वजह से कपल ने अपना ये घर छोड़ दिया है. वहीं प्रियंका ने अपने इंस्टा पर एक वीडिय़ो शेयर कर अब अपने नए घर की झलक दिखाई है.
प्रियंका ने अपने नए घर की दिखाई झलक
गुरुवार देर शाम प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक वीडियो शेयर कर अपने नए घर की झलक फैंस के साथ शेयर की है. वीडियो में एक्ट्रेस बारिश के दिन को एंजॉय करती हुई नजर आईं. वीडियो में प्रियंका और निक दिखाई दिए, प्रियंका ने खुलासा किया कि वह एक बड़ी सी खिड़की वाले कमरे में बैठी थीं. कमरे में एक सिंपल मेज, कुछ कुर्सियाँ और बाहर का नजारा दिखाई दिया. इसके बाद ही प्रियंका ने बैकग्राउंड में पंकज उधास का गाना 'आहिस्ता' भी एड किया था. इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ प्रियंका ने लिखा, 'बरसात के दिन... मेरे पसंदीदा...ये गाना किसे याद है?”
प्रियंका-निक ने अपने घर के सेलर के खिलाफ दर्ज किया केस
गुरुवार को, पेज सिक्स की रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि प्रियंका और निक ने अपना लॉस एंजिल्स वाला घर छोड़ दिया है और इसके सेलर के खिलाफ कानूनी मामला दायर किया है. कथित तौर पर जोड़े ने हाल ही में अपना आवास खाली कर दिया क्योंकि यह "लगभग रहने योग्य" नहीं रह गया था. कथित तौर पर, उनके घर के कईं कोनों में सीलन और काई लग गई थी.
प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की लास्ट रिलीज फिल्म ‘लव अगेन’ थी. एक्ट्रेस अब जल्द ही हेड्स ऑफ स्टेट में ऩजर आने वाली हैं फिलहाल वे इस मूवी की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं प्रियंका के बॉलीवुड फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की लास्ट रिलीज हिंदी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ थी.
ये भी पढ़ें: इस साल टीवी के इन सितारों के घर बजेगी शहनाई! सुरभि चंदना से लेकर हिना खान तक, ये एक्ट्रेसेस बनेंगी दुल्हनिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

