Priyanka Chopra Viral Pics: बीच समंदर में जब पति Nick Jonas ने प्रियंका चोपड़ा को दिया धक्का, ऐसी हो गई थी हालत, देखें तस्वीरें
Priyanka Chopra and Nick Jonas: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को उनके पति निक जोनस एक बार बोट से समंदर में धक्का दे चुके है. उस वक्त प्रियंका बिकनी में अपना बर्थडे मना रही थी.
![Priyanka Chopra Viral Pics: बीच समंदर में जब पति Nick Jonas ने प्रियंका चोपड़ा को दिया धक्का, ऐसी हो गई थी हालत, देखें तस्वीरें Priyanka Chopra Nick Jonas birthay celebration in Bikini viral photos from 3 years back Priyanka Chopra Viral Pics: बीच समंदर में जब पति Nick Jonas ने प्रियंका चोपड़ा को दिया धक्का, ऐसी हो गई थी हालत, देखें तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/743a941e95c613c5557dbdb0d85bd2e41658668687_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra and Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ग्लैमर की दुनिया के सबसे मशहूर कपल्स में से एक हैं. ये दोनों अक्सर मस्ती करते नजर आते रहते हैं. ऐसा ही एक वाकया प्रियंका के 37वें बर्थड़े पर हुआ था जब पति निक जोनस ने उन्हें बोट से समंदर में धक्का दे दिया था. इसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं.
क्या था पूरा मामला?
प्रियंका चोपड़ा मियामी की एक बोट पर दोस्तों और परिवार के साथ अपना 37वां जन्मदिन मना रही थीं. तभी पति निक ने उन्हें बोट से समंदर में धक्का दे दिया था. बोट पर प्रियंका काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही थीं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. इससे पहले भी एक बार प्रियंका की सिगरेट पीने वाली तस्वीर भी वायरल हो गई थी. उसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि जब प्रियंका उस दौरान पानी से बाहर आईं तो उन्हें लाइफ जैकेट पहने देखा गया. बोट पर हुई पार्टी में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा के साथ परिणीती चोपड़ा भी शामिल हुई थीं. सभी ने उनके बर्थडे पार्टी को जमकर एंजॉय किया था. अभी इसी महीने प्रियंका चोपड़ा ने 18 जुलाई को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे पार्टी की भी कई तस्वीरें सामने आई हैं.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra0 और निक जोनस (Nick Jonas) ने राजस्थान में उदयपुर (Udaypur) के उमेद भवन पैलेस में पूरी शानों शौकत के साथ हिंदू और ईसाई रीति रिवाजों से साल 2018 में शादी की थी. प्रियंका की शादी के उस वक्त खूब चर्चे हुए थे.
फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी अपनी फीस बढ़ा देते थे Raaj Kumar, कैंसर होने पर कहा था ये 'डायलॉग'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)