निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा के PDA से तो सभी वाकिफ है. अब एक बार फिर से निक और प्रियंका की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वारयल हो रही हैं. ये तस्वीरें है निक के एक कंसर्ट की जिसमें प्रियंका भी अपने रॉकस्टार पति को चीयर करने के लिए पहुंची थीं. इस कंसर्ट में निक जोनास ने अपनी पत्नी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के प्रति प्यार दिखाते हुए उन्हें किस किया. उनका यह रोमांटिक पल वर्चुअल वल्र्ड (सोशल मीडिया) में वायरल हो गया है.


अक्सर खुशी के दौरान पत्नी के लिए अपना प्यार व्यक्त करने वाले निक ने कार्यक्रम के बीच में प्रियंका को किस किया. अमेरिका में हुए इस कॉन्सर्ट के दौरान निक और प्रियंका ने किस किया जो अब वायरल हो रहा है.





वीडियो में प्रियंका और उनके देवर की पत्नी डेनिएल को ऑडिटोरियम के वीआईपी एरिया में खड़ी देखा जा सकता है, जहां से होकर जोनास ब्रदर्स गुजरे. केविन जोनास अपनी पत्नी डेनिएल को चूमते हैं और उसके बाद, निक और प्रियंका ने भी एक शेयर किस किया.





'आई बिलीव' गाने से पहले निक ने प्रियंका का नाम लिया. जिसके बाद डेनियल के बगल में खड़ी प्रियंका को शरमाते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि प्रियांक काफी दिनों से अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन के लिए भारत में थीं.