Ammy Awards 2019: 'गेम ऑफ थ्रॉन्स' की अभिनेत्री सोफी टर्नर, जिन्हें एमी के ड्रामा सीरीज में आउटस्टैंडिंग सहायक अभिनेत्री के किरदार के लिए नामित किया गया था, उन्हें उनकी देवरानी प्रियंका ने खास शुभकामनाएं दीं. इसके लिए प्रियंका ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया और लिखा, "सोफी, हमारी एमी नामिति!!! हमारी लड़की को ढेरो शुभकामनाए."


प्रियंका के अलावा सोफी के पति जो जोनास ने भी अपनी पत्नी के लिए दिल छू लेने वाला संदेश लिखा. उन्होंने लिखा, "मुझे आप पर गर्व है. आप एमी के लिए नामित हुई हैं. आप असाधारण हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं."



इसके अलावा सोफी के देवर निक ने भी सोफी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "शानदार काम के आठ सीजन. आपको आपके एमी नामांकन के लिए शुभकामनाएं."



इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2019 का भव्य आयोजन लॉस एंजलिस में हुआ. विजेताओं के नाम का ऐलान हो चुका है. दुनिया भर की टेलीविजन इंडस्ट्री में मशहूर एमी अवॉर्ड्स का ये 71वां संस्करण था. इस बार के एमी अवॉर्ड्स भारत के लिए काफी खास थे. भारत से इस बार अनुराग कश्यप की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स', 'लस्ट स्टोरीज' को नॉमिनेट किया गया था. वहीं राधिका आप्टे को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. हालांकि भारत की झोली में एक भी अवॉर्ड नहीं आया.


इसके साथ ही पॉपुलर टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को 32 नॉमिनेशन मिले हैं, जोकि एक रिकॉर्ड रहा. 'गेम ऑफ थ्रोन्स' इस साल की बेस्ट ड्रामा सीरीज रही. वहीं बिली पॉर्टर को बेस्ट एक्टर और जोडी कमर को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.