पति निक जोनास को किस करके प्रियंका चोपड़ा ने शुरू किया अपना नया साल, वायरल हो रही हैं तस्वीरें और वीडियोज़
वीडियो में नज़र आ रहा है, एक तरफ सोफी और जो एक दूसरे को किस कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ निक जोनास भी पत्नी के साथ नए साल की शुरुआत रोमांटिक अंदाज़ में करते दिख रहे हैं.
![पति निक जोनास को किस करके प्रियंका चोपड़ा ने शुरू किया अपना नया साल, वायरल हो रही हैं तस्वीरें और वीडियोज़ Priyanka Chopra, Nick Jonas kiss and raise a toast to New Year 2020 पति निक जोनास को किस करके प्रियंका चोपड़ा ने शुरू किया अपना नया साल, वायरल हो रही हैं तस्वीरें और वीडियोज़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/01224057/priyanka.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने नए साल का जश्न अपने पति निक जोनास के कॉन्सर्ट में मनाया. फ्लोरिडा में हुए इस कॉनसर्ट की कई वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. प्रियंका चोपड़ा स्टेज पर निक जोनास के रोमांटिक अंदाज़ में किस करती हुईं नज़र आ रही हैं.
जोनास भाईयों के इस म्यूजिक कंसर्ट में प्रियंका चोपड़ा लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत अंदाज़ में पहुंची थीं, जबकि निक जोनास काले रंग की पैंट और जैकेट में नज़र आए. इस कॉनसर्ट में निक के साथ केविन जोनास और जो जोनास ने भी परफॉर्म किया.
View this post on Instagram
इस दौरान प्रियंका चोपड़ा सोफी टर्नर के साथ जोनास भाईयों को चियर करती हुईं नज़र आईं. लेकिन जैसे ही रात के 12 बजे, सोफी के साथ प्रियंका चोपड़ा भी स्टेज पर पहुंच गईं और नए साल का स्वागत खास अंदाज़ में किया.
View this post on Instagram
वीडियो में नज़र आ रहा है, एक तरफ सोफी और जो एक दूसरे को किस कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ निक जोनास भी पत्नी के साथ नए साल की शुरुआत रोमांटिक अंदाज़ में करते दिख रहे हैं.
View this post on InstagramNick & Priyanka last night ???????? #nickjonas #priyankachopra #mrandmrsjonas #nickyanka
आपको बता दें कि दोनों सितारे एक दूसरे की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक कॉनसर्ट में अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप और बेटे के साथ नज़र आए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)