नई दिल्ली: 'ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन' जगजीत सिंह का ये खूबसूरत नग़मा प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की लव स्टोरी पर बिल्कुल सटीक बैठता है. 35 साल की प्रियंका और 25 साल के निक ने शादी का फैसला कर लिया है. आज मुंबई में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के रोका सेरेमनी का आयोजन हुआ. कुछ दिनों से निक जोनास अपने मम्मी-पापा संग मुंबई में ही हैं और आज उन्होंने लोगों के सामने ये जता दिया कि प्रियंका चोपड़ा ही 'फ्यूचर मिस जोनास' हैं. इनकी लव स्टोरी भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है. पब्लिकली हाथों में हाथ डाले नज़र आने से लेकर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के पोस्ट पर दिल वाली इमोजी पोस्ट करने तक ये दोनों सितारे हर जगह अपने प्यार का इज़हार बेफिक्र होकर करते नज़र आए हैं. अब जब इन्होंने अपने प्यार का एलान कर ही दिया है, तो आपको बताते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई और कैसे इनका प्यार परवान चढ़ा.



क्वांटिको के सेट पर हुई मुलाकात

अमेरिकी टीवी शो क्वांटिकों में प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं. इसी सीरिज की शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की मुलाकात हुई. खबरों के मुताबिक एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें इंट्रोड्यूस कराया. इसके बाद जो बातों और मुलाकातों का सिलसिला शुरु हुआ वह अब एक खूबसूरत रिश्ते की शक्ल लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

मेट गाला में रेड कार्पेट पर साथ दिखे (May 2017)

इसके बाद दोनों अचानक मई 2017 में मेट गाला के रेड कार्पेट पर साथ नज़र आए. यहां पर दोनों ने साथ में तस्वीरें भी क्लिक कराई. खबरों की मानें तो तब तक इनकी लव स्टोरी काफी बढ़ गई थी, लेकिन पब्लिक में इनकी ये पहली साथ में अपीयरेंस थी.



इस इवेंट के बाद निक ने प्रियंका के साथ अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. ये तस्वीर सारी कहानी खुद बयां कर रही है. इसके बाद मेट गाला की पार्टी में भी ये दोनों साथ नज़र आए और इसके साथ ही इनकी लव लाइफ चर्चा में आ गई.




प्रियंका ने निक के साथ रिश्ते पर दी सफाई (May 2017)

इसके कुछ ही समय बाद प्रियंका चोपड़ा ने 10 मई 2017 को एक अमेरिकी चैट शो में इस पर सफाई देकर डेटिंग की खबरों पर ब्रेक लगा दिया. प्रियंका ने बताया कि दोनों ने Ralph Lauren डिजाइनर की ड्रेस पहनी थी यही वजह है कि दोनों रेड कार्पेट पर एक साथ नज़र आए.

सोफी टर्नर के पोस्ट पर कमेंट से फिर शुरु हुई अफेयर की चर्चा (October 2017)

इसके बाद अक्टूबर 2017 में जब निक जोनास के भाई जो जोनास ने एक्ट्रेस सोफी टर्नर से इंगेजमेंट का फैसला किया तो प्रियंका ने उसपर कमेंट किया. सोफी टर्नर के इस अनाउंसमेंट की तस्वीर पर प्रियंका के कमेंट ने उनकी लव लाइफ को जगजाहिर कर दिया.



यॉट पर निक के साथ प्रियंका की रोमांटिक तस्वीर आई सामने (May 2018)

इस दौरान इनकी लव लाइफ को लेकर खबरें आती रहीं, हालांकि ये पब्लिकली कभी साथ नज़र नहीं आए. मई 2018 में Memorial Day Weekend पर निक जोनास के साथ प्रियंका चोपड़ा की बहुत ही कोज़ी तस्वीर सामने आई, जिसने इन दोनों के रिश्तों की धुंधली होती तस्वीर को लगभग साफ कर दिया. इस तस्वीर के बाद इनके अफेयर की खबरें कंफर्म हो गईं.



अचानक डिनर डेट की तस्वीरें सामने आने पर हर तरफ छा गईं प्रियंका चोपड़ा (May 2018)

इसके कुछ ही समय बाद निक जोनास के साथ प्रियंका चोपड़ा डिनर डेट पर पहुंचीं और उसकी तस्वीरें भी सामने आईं. यहीं से इन दोनों ने पब्लिकली बिना कुछ कहे ही अपने रिश्ते के बारे में सबको बता दिया.



यहां तक कि जून में निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा की नीचे दी गई तस्वीर पर दिल वाला इमोजी बनाकर पब्लिकली अपने प्यार का इजहार कर दिया. (June 2018)




इसकी खूब चर्चा हुई. इसके बाद एक दूसरे के पोस्ट पर जो कमेंट करने का सिलसिला शुरु हुआ वो अब तक थमा नहीं है.



निक ने प्रियंका को अपने परिवार से मिलवाया (June 2018)

इसके बाद ये दोनों अक्सर ही साथ नज़र आने लगे. दोनों की रिलेशनशिप को एक नया मोड़ तब मिला जब निक जोनास अपने एक फैमिली फंक्शन में प्रियंका चोपड़ा को लेकर पहुंचे और सभी से मिलवाया.



निक को मां से मिलवाने मुंबई लेकर आईं प्रियंका (June 2018)

कुछ ही समय बाद प्रियंका चोपड़ा ब्वॉयफ्रेंड को लेकर इंडिया आईं और यहां पर परिवार और इंडस्ट्री के करीबी लोगों से उनकी मुलाकात भी कराई. इतना ही नहीं मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की प्री-इंगेजमेंट पार्टी में भी निक जोनास के साथ पहुंचीं. यहां रेड साड़ी में प्रियंका चोपड़ा ने जहां फैंस का दिल जीत लिया तो वहीं दोनों की हाथों में हाथ डाले तस्वीरें हर तरफ छा गईं.



प्रियंका के बर्थडे पर निक ने उन्हें पहनाई अंगूठी (July 2018)

इसके बाद निक जोनास कुछ दिन मुंबई में रुके और दोनों साथ में डिनर करते भी दिखे. बाद में प्रियंका चोपड़ा ने जुलाई में अपने बर्थडे पर निक जोनास के साथ सगाई भी कर ली. इस बारे में दोनों ने पब्लिकली कोई बयान तो नहीं दिया लेकिन प्रियंका की उंगली में इंगेजमेंट रिंग ने सब कुछ बता दिया.



पारंपरिक तरीके से हुआ रोका (August 2018)

अब इन दोनों सितारों ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए शादी का फैसला कर लिया है. आज इनका रोका भी पारंपरिक तरीके से हो गया. दोनों ने एक दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने प्यार को जगज़ाहिर भी कर दिया है.



प्रियंका चोपड़ा ने जहां निक जोनास को अपना दिल और रुह बताया तो वहीं निक ने उनकी तस्वीर पर लिखा कि ''Wow! वह दुनिया का सबसे खुशकिस्मत शख्स है." इसके साथ उन्होंने दिल के आकार वाला इमोजी भी पोस्ट किया.