बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास और निक जोनास की एक पुरानी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. फोटो ने उनके फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है क्योंकि इसमें प्रियंका ने लाल जैकेट पहने हुईं हैं, जिस पर देवी काली की तस्वीर बनी हुई है. इस तस्वीर का बैकग्राउंड भी काफी अच्छा है.
ऑरिजनल फोटो को निक जोनास ने फरवरी 2020 में शेयर की थी और अब इसे प्रियंका चोपड़ा फैन क्लब पेज प्रियंकाज क्लोजेट ने शेयर किया है. इस तस्वीर निक जोनास ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था,"हमारे पास एक बैंड के रूप में इतने सारे उतार-चढ़ाव थे और आज हम सभी पिछले साल को रिफ्लेक्ट करते हुए यहां बैठे हैं."
निक जोनस के बैंड के एक साल पूरे
निक जोनास ने पोस्ट में आगे लिखा था,"हम मदद नहीं कर सकते हैं लेकिन हमें एहसास है कि हम कितने भाग्यशाली हैं. हमारे पास दुनिया में सबसे अच्छे फैंस हैं और हम यह सब एक परिवार के रूप में करते हैं?! आप लोगों को 1 साल मुबारक हो और हम आप सभी से प्यार करते हैं. धन्यवाद."
यहां देखिए प्रियंका चोपड़ा की वायरल फोटोज-
इन प्रोजक्ट्स पर कर रही हैं काम
बात करें वर्कफ्रंट की, तो प्रियंका चोपड़ा जोनास इन दिनों अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज 'सीटाडेल' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें स्कॉटिश एक्टर रिचर्ड मैडेन भी हैं. इसके अलावा, प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट में 'द मैट्रिक्स 4' और 'टेक्स्ट फॉर यू' भी शामिल है.
कोरोना प्रभावित बच्चों की मदद
प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों वह सोशल मीडिया के जरिए कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित लोगों की मदद भी कर रही हैं. उन्होंने सोनू सूद की उस पहल का भी समर्थन किया जिसमें सोनू सूद ने कोरोना संक्रमण से निधन हुए पैरेंट्स के बच्चों निशुल्क पढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से अपील की है.
ये भी पढ़ें-