Priyanka Chopra Pics: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करके चलती हैं. वो हाल ही में हॉलीवुड फिल्म द ब्लफ की शूटिंग कर रही थी. उन्होंने शूटिंग सेट से कई सारी फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए थे. अब एक्ट्रेस ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग रैप करते लॉस एंजेलिस वापस आ गई हैं. इस दौरान उनके पति और सिंगर निक जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा भी साथ में थीं.  


फैमिली संग प्रियंका चोपड़ा


सोशल मीडिया पर तीनों की फोटोज वायरल हैं. प्रियंका के फैमिली मोमेंट्स काफी पसंद किए जा रहे हैं. फोटोज में प्रियंका ग्रे कलर के कोऑर्ड सेट में नजर आ रही  हैं. वहीं निक ने ब्राउन कलर का कोऑर्ड सेट पहना है. मालती मैरी भी ग्रे कलर का कोऑर्ड सेट पहने दिखे. मालती बहुत क्यूट लग रही थीं. वहीं प्रियंका ने अपने लुक को हाई बन और शेड्स के साथ कंप्लीट किया था. निक जोनस को भी ब्लैक शेड्स में देखा गया था.


तस्वीरों में प्रियंका मालती को गोद में लिए दिखीं. मां-बेटी का बॉन्ड देखकर फैंस काफी खुश हैं.






प्रियंका की बात करें तो वो सेट पर भी अपनी बेटी को लेकर जाती हैं. द ब्लफ के सेट पर भी बेटी को लेकर गई थीं. बाद में निक जोनस ने उन्हें ज्वॉइन किया था. 


वर्क फ्रंट पर प्रियंका चोपड़ा फिलहाल बॉलीवुड से दूरी बनाई हुई है. वो हॉलीवुड फिल्मों पर काम कर रही हैं. अब फिल्म द ब्लफ में नजर आएंगी. इसके अलावा वो Heads of State में भी दिखेंगी. पिछली बार प्रियंका को लव अगेन में देखा गया था. उन्होंने डॉक्यूमेंट्री टाइगर में नेरेशन भी दिया है. वहीं बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो वो फिल्म द व्हाइट टाइगर और स्काई इज पिंक में देखा गया था. 


ये भी पढ़ें- जब खाना देने से डायरेक्टर ने किया था इंकार, फाड़ दी थी शर्ट, सेट पर रोने लगा था एक्टर