Inside Videos: प्रियंका-दीपिका में हुआ डांस कॉम्पिटीशन, निक-रणवीर ने ऐसे निभाया साथ
Priyanka Chopra Nick Jonas Reception: प्रियंका-निक के रिसेप्शन पर रणवीर दीपिका ने खूब डांस किया. इसके साथ ही प्रियंका और दीपिका के बीच 'बाजीराव-मस्तानी' के गाने 'पिंगा' पर डांस कॉम्पिटीशन भी देखने को मिला. यहां देखिए इस रिसेप्शन के इनसाइड वीडियोज...
Priyanka Chopra Nick Jonas Reception: पूर्व मिस वर्ल्ड और बलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने शादी के बाद मुंबई में तीसरा ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया. इस रिसेप्शन में रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ पहुंचे. प्रियंका-रणवीर और दीपिका ने 'रामलीला' और 'बाजीराव-मस्तानी' समेत कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर की हैं. ऐसे में इस रिसेप्शन में भी इन तीनों ने अपनी फिल्मों के गानों पर खूब महफिल सजाई. एक बेहद खूबसूरत वीडियो सामने आया है जिसमें दीपिका और प्रियंका के बीच 'बाजीराव-मस्तानी' के गाने 'पिंगा' पर शानदार डांस कॉम्पिटीशन देखने को मिल रहा है.
फिल्म की तरह ही दोनों अभिनेत्रियां इस फ्लोर पर भी एक दूसरे के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग शेयर करती दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही रणवीर यहां भी अपने हटके स्टाइल में दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका और दीपिका के साथ रणवीर भी पूरी तरह से उनके डांस स्टेप्स को कॉपी करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए इस रिसेप्शन के इनसाइड वीडियोज को काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on InstagramDeepika Padukone And Priyanka Chopra Perform On Pinga #video #instalove #instadaily #manavmanglani
'पिंगा' के साथ-साथ एक और वीडियो सामने आया है जिसमें प्रियंका-निक और रणवीर-दीपिका दोनों ही स्टार कपल फिल्म 'दिल धड़कने दो' के गाने 'गल्ला गूड़ियां' पर भी जमकर डांस कर रहे हैं. आपको बता दें कि 'दिल धड़कने दो' में भी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण साथ में दिखाई दिए थे.
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी को पूरी तरह से इन्जॉय किया है. इसके साथ ही प्री वेडिंग बैश से लेकर शादी की संगीत सेरेमनी और अब रिसेप्शन में सबसे ज्यादा डांस प्रियंका ही करती दिख रही हैं. प्रियंका ने अपनी कजिन और रणवीर-दीपिका के साथ निक को 'देसी गर्ल' पर भी खूब नचाया. इसके साथ ही रणवीर सिंह रैप सॉन्ग गाकर सबको हंसाते हुए नजर आए.
View this post on InstagramDeepVeer With Nickyanka On Gallan Goodiyan....#video #prinick #deepveer #instalove @manav.manglani
आपको बता दें कि गुरुवार को हुए तीसरे रिसेप्शन में दीपिका-रणवीर के अलावा सलमान खान, कैटरीना कैफ, स्वरा भास्कर, परिणीती चोपड़ा, राजकुमार राव और गर्लफ्रेंड पत्रलेखा, करन जौहर, कियारा आडवाणी, यामी गौतम, डाएना पेंटी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, दीया मिर्जा, सोफी चौधरी, कार्तिक आर्यन, हरमन बावेजा, जैकी भगनानी, डिनो मोरया, तनिषा मुखर्जी, गोविंदा, अनिल कपूर, अनुपम खेर, सतीश कौशिक, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, राज बब्बर, अमीषा पटेल, साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, पत्नी प्रियंका के साथ विवेक ओबरॉय, रवीना टंडन, जायरा वसीम, रणधीर कपूर, कंगना रनोट रेखा, विद्या बालन, संजय दत्त समेत कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे.