Priyanka Chopra Nick Jonas Reception: प्रियंका चोपड़ा ने कल अपनी शादी का तीसरा रिसेप्शन होस्ट किया और इस रिसेप्शन में बॉलीवुड स्टार्स की महफिल जमी. लेकिन इस महफिल को न्यूलीवेड कपल और प्रियंका के खास दोस्त रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने नाम कर लिया. प्रियंका-निक के रिसेप्शन में दोनों ने जमकर मस्ती और डांस किया.

इस दौरान के कई इनसाइड वीडियो और तस्वीरें सामने आईं हैं. जिनमें कहीं तो रणवीर सिंह रैप करते दिख रहे हैं तो कहीं दीपिका पादुकोण जबरजस्त डांस करती नजर आ रही हैं. इतना ही रिसेप्शन में तो दीपिका और प्रियंका के बीच डांस कॉम्पीटिशन भी हुआ.

प्रियंका-निक के रिसेप्शन में पहुंचे सलमान खान और कैटरीना कैफ, सामने आईं बेहद खास तस्वीरें

नीचे देखें कुछ INSIDE वीडियो 

दीपिका पादुकोण इस वीडियो में जमकर नाचती नजर आ रही हैं. इसी साल आई फिल्म 'धड़क' के झिंगाट गाने पर दीपिका पादुकोण का ये जबरदस्त डांस देखते ही बनता है. इस दौरान रिसेप्शन में लाइट जरा कम नजर आ रही है. लेकिन दीपिका की एनर्जी कमाल की नजर आ रही है. 


नीचे दिए वीडियो में आप देख सकते हैं फिल्म बाजीराव मस्तानी के गाने पिंगा पर दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बीच डांस फेसऑफ चल रहा है. लेकिन इस फेसऑफ में अचानक एंट्री होती है रणवीर सिंह की और इन दोनों हसिनाएं से भी बढ़िया स्टेप्स करते नजर आते हैं. मजे की बात ये है कि रणवीर को इस गाने के ओरिजन स्टेप्स भी याद हैं.

In Pics: प्रियंका-निक के रिसेप्शन में पत्नी मीरा के साथ पहुंचे शाहिद कपूर, बहुद जल्दी हो गए रवाना









इस रिसेप्शन पार्टी में दीपिका और रणवीर देसी गर्ल के डांस नंबर्स पर भी जमकर थिरकते नजर आए. नीचे दिए वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह प्रियंका और दीपिका देसी गर्ल सांग पर जमकर डांस कर रहे हैं और निक जोनास उनके डांस मूव्स को देखकर जरा कन्फ्यूज से नजर आ रेह हैं.

सोना महापात्रा के आरोप का सोनू निगम ने दिया जवाब, कहा-मैं मर्यादा नहीं भूला






सिर्फ दीपिका और प्रियंका ही नहीं बल्कि इस खास शाम में रणवीर और प्रियंका की भी जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिली. दोनों ने एक दूसरे के साथ जमकर डांस किया. दोनों ने फिल्म 'दिल धड़कने दो' के 'गल्लां गूड़ियां' गाने पर जमकर डांस किया.











आपको बता दें कि रणवीर-दीपिका और प्रियंका-निक की शादी आस पास थी जिसके चलते ये दोनों ही एक दूसरे की शादी और उसके बाद की पार्टीज को अटेंड नहीं कर पाए थे. लेकिन कल रात हुए प्रियंका चोपड़ा के इस रिसेप्शन में फाइनली दोनों को मिलने का मौका मिला और इस मौके को सबने मिलकर बेहद खास बना दिया. निक औऱ रणवीर के साथ प्रियंका और दीपिका ने जमकर पार्टी और डांस किया.