पंडित और मेहमानों के साथ शुरू हुई निक-प्रियंका की रोका सेरेमनी, ये रही सबसे पहली तस्वीर
निक जोनास और प्रियंका की एक खास तस्वीर सामने आई हैं... इसके साथ ही उनके घर पर जाते पंडित और मेहमानों की तस्वीरें और वीडियो भी इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.
मुंबई: अमेरिकन सिंगर निक जोनास इन दिनों अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के घर आए हुए हैं. तभी से बताया जा रहा था कि 18 अगस्त यानि आज पंजाबी रस्म रिवाज़ के साथ निक और प्रियंका की रोका सेरेमनी होगी. ऐसे में घर की सजावट की वीडियो तो हम आपको पहले ही दिखा चुके हैं. वहीं अब प्रियंका के घर पंडित जी भी पहुंच गए हैं. पंडित जी के साथ-साथ देसी गर्ल के घर मेहमानों का आना भी शुरु हो गया है. कुछ ही देर पहले उनकी कजिन परिणीति चोपड़ा ट्रेडिशनल अंदाज में प्रियंका के घर पहुंची हैं.
VIDEO: निक के लिए प्रियंका ने बुक किया पूरा Restaurant, स्वागत में घर भी खूब सजा है
इसके साथ ही निक और प्रियंका की एक बेहतरीन तस्वीर भी सामने आई है. इस तस्वीर के पीछे देखें तो N P लिखा हुआ है. तस्वीर में दोनों ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रहे हैं. जहां प्रियंका पीले सूट में नजर आ रही हैं वहीं निक सफेद रंग के कुर्ता पजामा में पहली बार ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में प्रियंका के चेहरे की मुस्कुराहट सबके दिलों को छू रही है. वहीं निक का चेहरा पूरी तरह से दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि वो प्रियंका को प्यार कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि प्रियंका के घर उनके और निक के लिए पहले एक पूजा का आयोजन किया जाएगा. इसके बात फिर कुछ रीति रिवाज होंगे और फिर लंच. लंच में देसी गर्ल ने पंजाबी मेन्यू रखा है. प्रियंका के घर से आ रही इस तरह की तस्वीरों और वीजियोज को देखने के बाद तो फैंस को बस इस बात का इंतजार है कि कब प्रियंका खुद अपने और निक के रिलेशन का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करती हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि निक और प्रियंका के रोके की रस्में शुरु हो गई हैं.
प्रियंका का घर काफी अच्छी तरीके से सजा हुआ है. ये सजावत लगतार बढ़ती जा रही थी उसे देखने के बाद लग रहा था कि जैसे घर में कोई बड़ा सेलिब्रेशन होने वाला है. वहीं मेहमानों और पंडित के आने के बाद तो जो रिपोर्ट्स आ रही हैं उनसे साफ हो रहा है कि प्रियंका के रोके की रस्में शुरु हो गई हैं.
VIDEO: निक जोनास परिवार के साथ पहुंचे इंडिया, दुल्हन की तरह सजा है प्रियंका चोपड़ा का घर
आपको बता दें कि जब गुरुवार को निक जोनास अपने माता पिता के साथ मुंबई आए तो उनको एयरपोर्ट से रिसीव करने खुद प्रियंका चोपड़ा पहुंचीं और पूरा परिवार प्रियंका के जुहू के बंगले की ओर रवाना हो गया. इसके बाद शुक्रवार को रात को ठीक 10 बजे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपने परिवार के साथ घर से निकले और ठीक 15 मिनट की दूरी पर जुहू के डब्लू मेर्रियत होटल में डिनर करने पहुंचे. इस दौरान प्रियंका का मम्मी मधु चोपड़ा बेटे सिद्धार्थ के साथ होटल का बंदोबस्त देखने पहुंची. इसके कुछ ही देर बाद प्रियंका और निक हाथो में हाथ डाल कर वहां पहुंचे. बड़ी बात ये ही इस दौरान मेर्रियत के रेस्टोरेंट को पूरा बुक किया गया था.