Priyanka Chopra-Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में बीते रोज़ ईसाई रीति रिवाज के साथ शादी रचाई. आज दोनों सितारे हिंदू रीति रिवाज से शादी करने वाले हैं. लेकिन सात फेरे लेने से पहले प्रियंका ने फैंस के लिए अपनी शादी की रस्मों की कुछ खास झलकियां शेयर की हैं. इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने संगीत सेरेमनी की एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.



तस्वीरों के साथ प्रियंका ने एक पोस्ट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने संगीत सेरेमनी के बारे में कुछ बातें साझा की हैं. उनके मुताबिक संगीत सेरेमनी में दोनों परिवारों के बीच डांस कॉम्पिटीशन हुआ जो कि एक बड़े जश्न के तौर पर खत्म हुआ.


प्रियंका ने वीडियो के जरिए संगीत सेरेमनी की झलकियां भी दिखाई है. इस सेरेमनी में हर किसी ने परफॉर्मेंस दी. जहां दुल्हन की बहन परिणीति चोपड़ा में नाचती दिख रही हैं तो वहीं दूल्हे के भाई जो जोनास स्टेज पर गाना गाते नज़र आ रहे हैं. यहां देखें VIDEO






प्रियंका ने ये भी बताया कि दोनों परिवारों ने उनकी और निक जोनास की कहानी को डांस और गानों के ज़रिए स्टेज पर परफॉर्म किया. प्रियंका-निक की कहानी को इस तरह देख लोग हंसे भी, साथ ही उन्हें इन दोनों की प्रेम कहानी से प्यार भी हो गया.



इस तस्वीर में प्रियंका और निक दोनों एक साथ स्टेज पर नज़र आ रहे हैं. प्रियंका ने इस दौरान जो गोल्डन और सिल्वर रंग की साड़ी पहनी हुई है उसे दिग्गज डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिज़ाइन किया है.






देसी गर्ल ने अपने इस खास लम्हें को कितना इन्जॉय किया उसकी झलक आप इसमें देख सकते हैं. इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा के साथ नीता अंबानाी और ईशा अंबानी भी हैं.





निक जोनास इस दौरान नीले रंग की शेरवानी में नज़र आ रहे हैं. उनकी शेरवानी को भी अबू जानी ने ही डिज़ाइन किया है. शेरवानी में  निक जोनास खूब जंच रहे हैं. इस दौरान निक के सभी भाई शेरवानी में ही नज़र आए.



इस तस्वीर में आप पूरी जोनास और चोपड़ा फैमिली को देख सकते हैं. प्रियंका ने बताया है कि दोनों परिवारों ने गाने और डांस के लिए उनकी और निक की लव स्टोरी को स्टेज पर दिखाया. उनके लिए बहुत ही खास लम्हा था.







देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इस खास मौके पर मां मधु चोपड़ा के साथ डांस करती नज़र आईं.













कल ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की मेहंदी और संगीत सेरेमनी की पहली तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों को देखकर आप भी कह उठेंगे कि सिर्फ संगीत में ही नहीं बल्कि मेहंदी में खूब धमाल हुआ. 




प्रियंका ने मेहंदी के खास मौके पर जाने माने डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला का लहंगा पहना जिसमें वो बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं.











इसके अलावा मेहंदी के बाद दूल्हे दुल्हन की टीम में क्रिकेट मैच भी खेला गया जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं. यहां देखें


शादी होने के साथ ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी सामने आई हैं. ये तस्वीरें वोग मैगजीन ने पब्लिश की हैं. पहली बार वोग मैगजीन से ही प्रियंका और निक ने अपनी लव स्टोरी बताई है. यहां देखें तस्वीरें