प्रियंका-निक की शादी में चार दिनों में होंगे 30 फंक्शंस, यहां जानिए स्पेशल इवेंट समेत सभी डिटेल्स
Priyanka Chopra and Nick Jonas Wedding: चार दिनों तक जोधपुर के उम्मेद भवन में चलने वाले निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की ग्रैंड वेडिंग में 30 छोड़े बड़े फंक्शंस रखे गए हैं.
PRIYANKA CHOPRA & NICK JONAS WEDDING: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर निक जोनास शादी के लिए उम्मेद भवन पैलेस गुरुवार को ही पहुंच चुके हैं. जिसके बाद शादी से पहली की रस्में शुरू हो चुकी हैं. 29 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक इनकी शादी के फंक्शन होने वाले हैं. इस ग्रैंड वेडिंग के लिए सभी काफी एक्साइटेड हैं. इस स्टार वेडिंग में महज 4 दिनों में 30 छोटे-बड़े फंक्शंस का आयोजन किया जा रहा है. यहां जानिए डे-वाइज़ होने वाली रस्में और कुछ स्पेशल इवेंट्स की डिटेल्स.
29 नवंबर (गुरुवार)- 29 नवंबर को प्रियंका निक समेत दोनों के परिवार वेन्यू पर पहुंच गए. सुबह सबसे पहले निक और प्रियंका वेन्यू पर पहुंचे इसके बाद शाम तक निक के मम्मी पापा समेत दोनों परिवार यहां शादी की रस्मों के लिए जोधपुर के उम्मेद भवन पहुंच गए. सभी के पहुंचने के बाद रात को लिए विंटेज लॉन में फैमिली डिनर का आयोजन किया गया.
30 नवंबर (शुक्रवार)- 30 नवंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक मेहंदी की रस्म होगी. इस रस्म में प्रियंका अपने हाथों में निक के नाम की मेहंदी लगाएंगी. इसके साथ ही निक भी शगुन की मेहंदी अपने हाथों पर लगाएंगें.
मेहंदी के साथ-साथ शुक्रवार को निक और प्रियंका के लिए एक स्पेशल इवेंट का भी आयोजन किया गया है. दरअसल, निक और प्रियंका के बीच एक क्रिकेट मैच होगा. हो सकता है कि मैच में खेलने वाली दो टीमें लड़की वाले और लड़के वालों की हो.
मेहंदी के बाद 30 नवंबर यानी आज ही शाम को संगीत सेरेमनी भी होने वाली हैं. संगीत की रस्म में प्रियंका के होने वाले दूल्हे राजा निक जोनास परफॉर्म करेंगे. कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े ने संगीत में रंग जमाने के लिए अपनी कमर कस ली है. इसके साथ ही अपनी शादी के लिए खास एक्साइटेड देसी गर्ल भी संगीत में जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देने वाली हैं. बता दें कि संगीत की रस्म में सिंगर मानसी स्कॉट लाइव परफॉर्म करेंगी.
1 दिसंबर (शनिवार)- मेहंदी और संगीत की रस्म के बाद 1 दिसंबर को प्रियंका और निक वेस्टर्न तरीके से शादी करेंगे. वेस्टर्न वेडिंग में प्रियंका सफेद रंग के खूबसूरत गाउन में बारदारी लॉन में रैंप वॉक करेंगी.
2 दिसंबर (रविवार)- वेस्टर्न वेडिंग के बाद निक और प्रियंका रविवार को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे. ये शादी महल के बारदारी लॉन में होगी. निक यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे जिसके बाद वो विंटेज कार या फिर घोड़ी पर सवार होंगे. इस शादी के साथ ही चार दिनों तक चलने वाले इवेंट खत्म हो जाएंगें. फिर निक और प्रियंका दिल्ली और मुंबई में अपने करीबियों और फिल्म इंडस्ट्री के लिए ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे.चार दिनों तक चलने वाली इस ग्रैंड वेडिंग में कुल मिलाकर 30 छोटे बड़े इवेंट होंगे जिनमें कई डिनर भी शामिल हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि टॉम पैलेस से लेकर म्यूजियम आम जनता के लिए चार दिनों तक बंद रहेगा.