Priyanka Chopra-Nick Jonas Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आज मंगेतर निक जोनास के साथ कैथोलिक रीति रिवाजों से शादी के बंधने में वाली हैं. गुरुवार से ही शादी से पहले की रस्में जोधपुर के उम्मेद भवन में शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में दोनों सेलिब्रिटीज के परिवार वाले वेन्यू पर पहुंच कर खूब मस्ती कर रहे हैं. इस शादी प्रियंका की दोस्त सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा, अंबानी परिवार, डिजाइनर सब्यसाची समेत निक के दोस्त भी पहुंच चुके हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ विदेशी लोग इस शादी के जश्न में डूबे दिखाई दे रहे हैं.





एयरपोर्ट से बाहर आते ही खुश से खूब डांस करते दिखाई दे हैं. ये वीडियो जोधपुर एयपोर्ट के बाहर का जहां ऐसे खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं. हालांकि अभ साफ नहीं हैं कि ये लोग निक प्रियंका के रिश्तेदार हैं या फिर पार्यटक जो इस जोड़ी के फैंस भी हैं. खास बात यह है कि विदेशी मेहमान जहां खुशी से डांस करते हैं, वहीं वे पीसी पीसी भी चिल्लाते हैं और खूब मस्ती करते दिख हैं.





ऐसे में सोशल मीडिया पर इनका ऐसी खुशी और अंदाज देखने के बाद कई लोगों का माना है कि ये प्रियंका के विदेशी बाराती हैं. आपको बता दें कि आज कैथोलिक रीति रिवाजों से होने वाली प्रियंका की शादी वेस्टर्न वेडिंग के बाद 2 दिसंबर को निक और प्रियंका हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे. ये शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस के बारदारी लॉन में होगी.





निक यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे जिसके बाद वो विंटेज कार या फिर घोड़ी पर सवार होंगे. शादी के बाद निक और प्रियंका दिल्ली और मुंबई में अपने करीबियों और फिल्म इंडस्ट्री के लिए ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे. चार दिनों तक चलने वाली इस ग्रैंड वेडिंग में कुल मिलाकर 30 छोटे बड़े इवेंट होंगे जिनमें कई डिनर भी शामिल हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि टॉम पैलेस से लेकर म्यूजियम आम जनता के लिए चार दिनों तक बंद रहेगा.





जोधपुर के उम्मेद भवन में आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक शादी होगी कैथोलिक रीति रिवाजों से निक और प्रियंका की शादी होगी. इसके बाद एक छोटा सा ब्रेक होगा जिसमें प्रियंका और निक के परिवार के लोग छोटे छोटे स्पीच होंगे.





रात 9 बजे से 11 बजे तक सिंगर मानसी स्कॉट लाइव परफॉर्म करेंगी. इसके बाद पोस्ट वेडिंग पार्टी होगी. प्रियंका और निक कल यानि 2 दिंसबर को भारतीय रीति रिवाज से शादी करेंगे. शादी में सिर्फ 100 लोगों को इनवाइट किया गया है.