Gadar 2 की कामयाबी पर प्रियंका-निक ने दी अलग अंदाज में बधाई, डायरेक्टर अनिल शर्मा को लिखा लेटर
Priyanka-Nick Wished Anil Sharma: प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा को फिल्म की कामयाबी के लिए बधाई दी है. कपल ने लेटर लिखकर उन्हें विश किया है.
![Gadar 2 की कामयाबी पर प्रियंका-निक ने दी अलग अंदाज में बधाई, डायरेक्टर अनिल शर्मा को लिखा लेटर Priyanka Chopra Nick Jonas wished Gadar 2 Anil Sharma for grand success of film director shared on X Gadar 2 की कामयाबी पर प्रियंका-निक ने दी अलग अंदाज में बधाई, डायरेक्टर अनिल शर्मा को लिखा लेटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/d3aef5cc9940a1985d079e39ee94532a1692704627985646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Nick Jonas Wished Anil Sharma: 'गदर 2' ने का धमाल जारी है और अब फिल्म 500 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने की तैयारी कर रही है. फिल्म का खुमार फैंस के सिर पर सवार है तो वहीं कई सेलेब्स ने भी फिल्म देखकर इसकी खूब तारीफें की है. हेमा मालिनी से लेकर कार्तिक आर्यन तक ने फिल्म को खूब सराहा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने भी गदर 2 की सक्सेस के लिए बधाई दी है.
प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा को फिल्म की कामयाबी के लिए बधाई दी है. कपल ने लेटर लिखकर उन्हें विश किया है और साथ ही फूलों का खूबसूरत गुलदस्ता भी भेजा है. इस बात की जानकारी खुद अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
Thx @priyankachopra and @nickjonas for your warm wishes ... it really touched my heart #Gadar2 🙏❤️ pic.twitter.com/juPlHjc5TR
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) August 21, 2023
अनिल शर्मा ने किया पोस्ट
अनिल शर्मा ने ट्विटर (एक्स) अकाउंट पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के भेजे गए गुलदस्ते और लेटर की फोटो शेयर की है. लेटर में कपल ने लिखा- 'डियर अनिल सर, गदर 2 की सुपर सक्सेस पर बधाई! फ्यूचर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं! बहुत सारा प्यार, प्रियंका और निक.' इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनिल शर्मा ने लिखा- 'आपकी बधाईयों के लिए थैंक्यू प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस... ये सच में मेरे दिल को छू गया... #गदर2'
अनिल शर्मा की फिल्म से हुआ था प्रियंका का बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के लिए अनिल शर्मा की एक खास अहमियत है. ऐसा इसीलिए क्योंकि प्रियंका ने अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' से ही बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ सनी देओल और प्रीति जिंटा ने लीड रोल निभाया था.
400 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म
'गदर 2' के कलेक्शन के बारे में बात करें तो सैकनिल्स की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने 12वें दिन करीब 11 करोड़ का कलेक्शन किया है जिसके बाद फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
ये भी पढ़ें: 'अमिताभ बच्चन के तारीफ कर देने से फिल्म कामयाब नहीं हो जाएगी', Ghoomer को मिल रहे रिस्पॉन्स पर बोले अभिषेक बच्चन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)