कजिन Mannara Chopra को हग करते हुए प्रियंका चोपड़ा का पुराना वीडियो हुआ वायरल, कहा था- 'मेरे होते हुए कोई उनसे पंगा नहीं...'
Mannara Chopra Video: प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17 में गई हैं. जहां मन्नारा को बहुत पसंद किया जा रहा है. अब प्रियंका और मन्नारा का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
![कजिन Mannara Chopra को हग करते हुए प्रियंका चोपड़ा का पुराना वीडियो हुआ वायरल, कहा था- 'मेरे होते हुए कोई उनसे पंगा नहीं...' priyanka chopra old video with cousin mannara chopra viral on social media says mere hote hue koi unse panga nahi le sakta कजिन Mannara Chopra को हग करते हुए प्रियंका चोपड़ा का पुराना वीडियो हुआ वायरल, कहा था- 'मेरे होते हुए कोई उनसे पंगा नहीं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/31/03450cd9686363c911d5392d5261a6c01698730199371355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka-Mannara Viral Video: मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में नजर आ रही हैं. मन्नारा को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. उनका गेम खेलने का तरीका काफी अलग है. जिसकी वजह से लोग उन्हें फॉलो भी कर रहे हैं. मन्नारा प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन हैं. हाल ही में प्रियंका ने मन्नारा को सपोर्ट करते हुए पोस्ट शेयर किया था और अब दोनों बहनों का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों हग करती नजर आ रही हैं.
प्रियंका और मन्नारा का ये वीडियो काफी पुराना है. वीडियो में प्रियंका अपनी बहन को सपोर्ट करने के लिए आई हैं. प्रियंका मन्नारा को हग करती हैं और कहती हैं- मैं अपनी पूरी फैमिली के लिए ये कहूंगी, मेरे होते हुए कोई उनसे पंगा नहीं ले सकता है.
प्रियंका आगे वीडियो में कहती हैं- वह जितना हो सकेगा मन्नारा को सपोर्ट करेंगी. मैं बहुत प्राउड हूं. मन्नारा बहुत जल्दी स्टार बन जाएगी. उसे मेरी जरुरत नहीं है.
प्रियंका ने बिग बॉस के लिए किया सपोर्ट
प्रियंका ने मन्नारा के बिग बॉस में जाने के बाद उनकी फोटो शेयर की थी. प्रियंका ने मिस वर्ल्ड जब बनी थीं तब की फोटो शेयर की थी. जिसमें उनके साथ मन्नारा नजर आ रही हैं. मन्नारा बहुत छोटी थीं. प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- थ्रोबैक, जब मन्नारा छोटी थीं. गुड लक लिटिल वन. साथ ही हार्ट इमोजी पोस्ट की थी.
वर्कफ्रंट की बात मन्नारा ने बॉलीवुड में फिल्म जिद से कदम रखा था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. उसके बाद मन्नारा ने साउथ में भी काम किया है. अब वह बिग बॉस 17 में नजर आ रही हैं. शो में मन्नारा और अंकिता लोखंडे अक्सर लड़ते हुए नजर आते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)