अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ग्रैमी समारोह में दिवंगत बास्केट बॉल स्टार कोब ब्रायंट को श्रद्धांजलि दी. इस साल यह वार्षिक समारोह सिर्फ संगीत पर केंद्रित नहीं है, बल्कि ब्रायंट और उनकी बेटी की दुर्घटना में मौत भी केंद्र में है. ज्ञात हो कि रविवार को खबर आई थी कि ब्रायंट और उनकी बेटी की कैलिफोर्निया के कैलाबास में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई.
कई सितारों ने समारोह में एनबीए दिग्गज को श्रद्धांजलि दी. इनमें डिप्लो, बिली रे साइरस, लिल नेस एक्स, कॉमन और प्रियंका शामिल हैं. ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अभिनेत्री ने अपने नाखून पर '24' लिखा था. यह नंबर ब्रायंट से जुड़ा है, जिन्होंने लॉस एंजेलिस लेकर्स के लिए 20 साल तक खेला था और साल 2016 में रिटायर हुए थे.
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले मांबा" इसके साथ ही प्रियंका ने उनकी तस्वीर भी साझा की.
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर लॉस एंजिलिस से करीब 65 किमी दूर अचानक क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर में अचानक हवा में ही आग लग गई. जिसके बाद वह चक्कर खाता हुआ नीचे आ गिरा और सभी लोगों की मौत हो गई. जो हेलीकॉप्टर क्रैस हुआ है वह कोबी का अपना पर्सनल हेलीकॉप्टर था. फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि आग कैसे लगी लेकिन इसकी जांच शुरू हो गई है.
ओबामा और ट्रंप ने जताया शोक
कोबी ब्रायंट की मृत्यु पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा4 ने भी शोक जताया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दुनिया के महानतम बास्केटबॉल खिलाड़ी होने के बाद भी वे अपने जीवन की शुरुआत कर रहे थे. वे अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे. वह भविष्य के लिए आशावान थे. उनकी बेटी गियाना की मौत इस घटना को और ज्यादा दुखद बना देती है.
वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ने कहा कि कोबी ब्रेयांट महान थे. वे अपनी ज़िंदगी की दूसरी पारी की शुरुआत कर रहे थे. एक अभिभावक के तौर पर गियाना की भी मौत हमारे लिए भी दिल तोड़ने वाली है.
स्टार खिलाड़ी थे कोबी ब्रायंट
कोबी प्रतिष्ठित नैशनल बास्केटबॉल असोसिएशन (NBA) में 20 साल रहे और इस दौरान 5 चैंपियनशिप्स अपने नाम कीं. 18 बार उन्हें ऑल स्टार नामित किया गया. साल 2016 में एनबीए के तीसरे सबसे बड़े ऑल टाइम स्कोरर के तौर वे रिटायर हुए. कोबी ब्रायंट ने 2008 और 2012 ओलंपिक में यूएसए टीम के लिए दो स्वर्ण पदक भी जीता था.
यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरस की भारत में दस्तक, जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया चीन से आया संदिग्ध मरीज
यूरोपीय यूनियन की संसद में CAA को लेकर प्रस्ताव पर भारत ने कहा- ऐसा करना सही कदम नहीं
देश का मूड: बरकरार है PM मोदी का जलवा लेकिन अभी चुनाव हुए तो NDA को होगा नुकसान