9/11 पीड़ितों को प्रियंका चोपड़ा ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीर शेयर कर लिखा- कभी भुलाया नहीं जा सकता
आज ही के दिन साल 2011 में अमेरिका में न्यूयॉर्क स्थित ट्विन टॉवर पर आतंकी हमला हुआ था, इसमें सैंकड़ों लोगों की मौत हुई थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इन हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है.
आज ही के दिन साल 2011 में अमेरिका में न्यूयॉर्क स्थित ट्विन टॉवर पर आतंकी हमला हुआ था, इसमें सैंकड़ों लोगों की मौत हुई थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इन हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है. अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी करने के बाद से प्रियंका चोपड़ा लॉस एजिंल्स में रह रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर टावर का ग्राफिक्स शेयर किया है. उन्होंने लिखा,"9/11 को कभी भुलाया नहीं जा सकता." इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला और दिल वाला इमोजी शेयर किया है. इस तस्वीर में गुलाबी रंग का बैकग्राउंड है, जिसके आगे काले रंग की बिल्डिंग, टावर दिख रही है. प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी राजनीति में काफी दिलचस्पी लेती हैं.
अमेरिकी राजनीति में दिलचस्पी जब कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस को राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए चुना था, तब प्रियंका ने इसे ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी बताया. प्रियंका ने लिखा, "यह सभी महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक, परिवर्तनकारी और गर्व का क्षण है. सभी रंग की महिलाएं, सभी सांवली महिलाएं और सभी दक्षिण एशियाई महिलाएं, पहली अश्वेत महिला बनने और एक प्रमुख यूएस पार्टी का राष्ट्रपति टिकट मिलने पर बधाई कमला हैरिस. देखो हम कितनी दूर आ गए हैं."
यहां देखिए प्रियंता चोपड़ा का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
प्रियंका की फोटो वायरल
बता दें कि प्रियंका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में वह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- न्यू हेयर... डोन्ट केयर. प्रियंका के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर को 13 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
SSR Case: ड्रग कनेक्शन में एक फिल्ममेकर पर NCB की नजरें, अंडरवर्ल्ड से फंडिंग लेने का आरोप