Priyanka Chopra ने शानदार तरीके से मनाया पति Nick Jonas का बर्थडे, देखें वीडियो
Nick Jonas Birthday Video: पति निक जोनस का बर्थडे शानदार तरीके से सेलिब्रेट करने में प्रियंका चोपड़ा ने कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर जश्न की झलक दिखाई है.
![Priyanka Chopra ने शानदार तरीके से मनाया पति Nick Jonas का बर्थडे, देखें वीडियो Priyanka Chopra pens down an emotional birthday wish for Nick Jonas Priyanka Chopra ने शानदार तरीके से मनाया पति Nick Jonas का बर्थडे, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/19/fb8ad48abf17342646117c75a87ac1ba1663562682362465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra On Nick Jonas Birthday: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस ( Nick Jonas) एक परफेक्ट कपल माने जाते हैं. एक साथ क्वालिटी टाइम बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. एक दूसरे की खुशियों को पूरा ख्याल रखते हैं. निक का हाल ही में 30वां बर्थडे था, जिसको प्रियंका के साथ उन्होंने शानदार तरीके से मनाया. इसमे कई और लोगों ने भी उनका साथ दिया. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर जश्न की झलक दिखाई है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में प्रियंका अपने पति का बर्थडे सेलिब्रेट करती दिख रही हैं. निक के इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए और भी बहुत से लोग मौजूद नजर आ रहे हैं. दरअसल, निक के बर्थडे वाले दिन की कई तस्वीरों को मिलाकर वीडियो बनाया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि निक ने अपने बर्थडे को कैसे और किनके साथ सेलिब्रेट किया.
दिन में खेली गोल्फ, रात में की जमकर पार्टी
निक ने अपना बर्थडे प्रियंका और दोस्तों के साथ स्कॉट्सडेल नेशनल गोल्फ क्लब में मनाया. दिन में उन्होंने जमकर गोल्फ खेला और रात में शानदार पार्टी की. एक बर्थडे बॉय को और क्या चाहिए. प्रियंका ने वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा. उन्होंने निक को विश करते हुए लिखा, ‘हैप्पीएस्ट बर्थडे माई लव. आपकी जिंदगी में हमेशा यूं ही खुशियां और चेहरे पर मुस्कान बनी रहे.’’
View this post on Instagram
इसके साथ ही प्रियंका (Priyanka Chopra) ने ये भी लिखा कि वह वीकेंड पर सिर्फ अपने पति का 30वां बर्थडे मनाने गई थीं, मगर बाद में बहुत कुछ हो गया. उन्होंने निक के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए सभी दोस्तों का शुक्रिया भी अदा किया. प्रियंका के पोस्ट पर निक ( Nick Jonas) ने रिएक्ट भी किया. उन्होंने कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट की इमोजी ड्रॉप की और लिखा, ‘’एपिक टाइम. यू आर अमेजिंग.’’प्रियंका के पोस्ट पर फैंस भी जमकर लाइक्स-कमेंट्स कर रहे हैं. अगर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की बात करें तो इंस्टाग्राम पर प्रियंका के सबसे ज्यादा फैन-फॉलोवर्स हैं.
यह भी पढ़ें:-
इत्तेफाक से मिली थी Salman Khan को उनकी पहली फिल्म, एक्टर चाहते थे कि ये फिल्म फ्लॉप हो जाए!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)