'द स्काई इज़ पिंक' के प्रमोशन के दौरान जमकर डांडिया खेलती नज़र आईं प्रियंका चोपड़ा, वीडियो हो गया वायरल
प्रियंका चोपड़ा जोनास की फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' सच्ची घटना पर आधारित है. इसकी कहानी आयशा चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 13 साल की उम्र में पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझने के बाद मोटिवेशनल स्पीकर बन गई थीं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास इन दिनों भारत में अपनी अगली फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' के प्रमोशन में जी जान से जुटी हुई हैं. वो करीब एक हफ्ते से भारत में हैं और कई शहरों में अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर चुकी हैं. बीते रोज़ वो अहमदाबाद में फिल्म का प्रमोशन करने पहंची थीं. इस दौरान नवरात्रि के पहले ही दिन वहां प्रियंका अपने फिल्म के को-एक्टर रोहित सराफ के साथ गरबा के रंग में रंगी नज़र आईं.
फिल्म प्रमोशन के दौरान गरबा खेलती और डांस करती प्रियंका चोपड़ा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में प्रियंका चोपड़ा गुजराती गाने पर गरबा डांस करती नज़र आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने काले रंगी एथनिक ड्रेस पहनी हुई है.
ये भी पढ़ें: नील नितिन मुकेश की फिल्म Bypass Road का ट्रेलर रिलीज, मर्डर मिस्ट्री के ईर्द-गिर्द है कहानी
आपको बता दें कि 'द स्काई इज़ पिंक' अगले महीने 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म में प्रियंका और रोहित के अलावा फरहान अख्तर और फिल्म इंडस्ट्री को को छोड़ चुकीं अभिनेत्री ज़ायरा वसीम भी नज़र आएंगी. कुछ रोज़ पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
गौरतलब है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. 'द स्काई इज पिंक' की कहानी आयशा चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 13 साल की उम्र में पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझने के बाद मोटिवेशनल स्पीकर बन गई थीं. आयशा का किरदार ज़ायरा वसीम ने निभाया है. फिल्म में उनके प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर उनके माता पिता के किरदार में हैं.
ये भी पढ़ें:बॉक्सर बनकर बॉक्स ऑफिस पर Toofan लाएंगे फरहान अख्तर, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
Bigg Boss 13: एंट्री से पहले बोले सिद्धार्थ शुक्ला- मैं आम तौर पर जीतने के लिए ही खेलता हूं
नहीं रहे शोले के 'कालिया', 78 साल की उम्र में वीजू खोटे का किडनी फेल हो जाने से निधन
लता मंगेशकर की बहन ने अपनी किताब 'दीदी और मैं' का विमोचन किया