Priyanka Chopra Praises Yogi Adityanath Government : ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इनदिनों भारत में हैं. प्रियंका UNICEF के काम को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दो दिन के दौरे पर हैं. एक्ट्रेस लखनऊ और आस-पास के इलाकों का जायजा ले रही हैं. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने महिलाओं के उत्थान के लिए योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार की जमकर तारीफ की है.


प्रियंका चोपड़ा से जब यूपी के बदलाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि उन्होंने महिलाओं और बच्चियों की स्थिति से जुड़ा एक बड़ा बदलाव देखा है और यूपी को इस बदलाव की जरूरत भी थी. एक्ट्रेस ने आगे यह भी कहा कि राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा लड़कियां स्कूल जा रही हैं. बच्चों के पोषण के लिए काफी काम किया जा रहा है.






इसके अलावा प्रियंका ने डिजिटलीकरण को लेकर बात करते हुए कहा कि देश में पहला पोषण ऐप यहां शुरू किया गया है. ऐप के माध्यम से न केवल आंगनबाडी कार्यकर्ता बल्कि डॉक्टर भी कुपोषित बच्चों को ट्रैक कर सकते हैं. उनके घर जाकर उनके परिवारों से बात कर उनकी मदद कर सकते हैं. डिजिटाइजेशन से प्रदेश को काफी फायदा हुआ है.






प्रियंका चोपड़ा ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा में सकारात्मक बदलाव के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि मुझे यहां वन स्टॉप सेंटर (आशा ज्योति सेंटर) जाने का मौका मिला. यहां मैंने हिंसा की शिकार कई महिलाओं से मुलाकात की और उनसे बात की. इसके साथ ही प्रियंका ने बच्चों की शिक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं के साथ-साथ कोविड के दौरान अनाथ बच्चों के लिए योजनाओं की भी प्रशंसा की.


Double XL Day 5: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी सोनाक्षी -हुमा की ‘डबल एक्सएल’, पांचवें दिन किया सिर्फ इतना कलेक्शन!